अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बड़े और नामी एक्टर्स में से एक हैं।
साल 2022 में भी अक्षय के पास बैक टू बैक कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं और करोड़ों रुपये दांव पर लगे हुए हैं।
इस साल की शुरुआत अक्षय ने फिल्म राम सेतु की शूटिंग से की है, जिसके डायरेक्टर अभिषेक शर्मा हैं।
इसके बाद वो मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की रीमेक में काम करेंगे, जिसका नाम सेल्फी होगा। फिल्म को राज मेहता डायरेक्ट करेंगे।
सेल्फी के बाद मार्च के अंत तक अक्षय कुमार 'द एंड' की शूटिंग शुरू करेंगे।
इसके बाद जुलाई महीने में अक्षय कुमार फिल्म गोरखा की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में वो मेजर जनरल इयान कार्डोजो का रोल प्ले करेंगे।
इसके बाद अक्षय कुमार एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग शुरू करेंगे। यह 300 करोड़ रुपये के बजट के साथ बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी जा रही है।
अक्षय कुमार फिल्म ओ माय गॉड 2 में भी नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय के अलावा एक्टर पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी दिखेंगी।
इसके अलावा अक्षय कुमार फिल्म पृथ्वीराज, बच्चन पांडे और रक्षाबंधन जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स