Nov 3, 2020
बॉलीवुड में नागिन का जिक्र आता है तो सबसे पहले श्रीदेवी की ही तस्वीर उबर कर आती है। 1986 में आई नगीना और फिर निगाहें जैसी फिल्मों में उन्होंने नागिन का किरदार निभाया।
Credit: Twitter
हिंदी सिनेमा की दिलकश अदाकारा रेखा भी पर्दे पर नागिन बनकर सामने आ चुकी हैं। साल 1990 में आई फिल्म शेषनाग में रेखा इच्छाधारी नागिन के रोल में नजर आई थीं।
Credit: Instagram
टीवी से फिल्मों तक का सफर करने वाली मौनी रॉय तो टीवी की नागिन के नाम से मशहूर थीं। नागिन सीरियल में वह लीड रोल में थीं।
Credit: Twitter
टीवी एक्ट्रेस अदा खान भी नागिन बनकर अपना जलवा दिखा चुकी हैं।
Credit: Twitter
नागिन सीरियल के तीसरे सीजन में करिश्मा तन्ना भी इच्छाधारी नागिन के रोल में थीं। उन्होंने नागरानी रूही का किरदार निभाया था।
Credit: Twitter
अक्षरा सिंघानिया के नाम से मशहूर हिना खान पर्दे पर नागिन बनकर नजर आ चुकी हैं। नागिन 5 में उन्होंने आदिनागिन का किरदार निभाया था।
Credit: Zoom
बेहद हॉट अदाकारा निया शर्मा नागिन 4 सीरियल में बृंदा का किरदार निभाते हुए नजर आई थीं। इस सीरियल में वह नागिन बनी थीं।
Credit: Twitter
एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी नागिन 3 सीरियल में विशाखा के किरदार में नजर आई थीं। यह किरदार इच्छाधारी नागिन का था।
Credit: Instagram
कुबूल है सीरियल से फेमस हुईं एक्ट्रेस सुरभि ज्योति सीरियल नागिन 3 में नागिन के किरदार में थीं। सीरियल में उन्होंने बेला का किरदार निभाया था।
Credit: Twitter
एक्ट्रेस प्रियल गौर टीवी रियलिटी शो 'इच्छाप्यारी नागिन' में इच्छा (नागिन) का रोल निभा चुकी हैं।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!