Jun 7, 2022
By: Shivangi Chauhanप्रकाश झा के निर्देशन में बनी वेब सीरीज आश्रम में बाबा निराला के किरदार को निभाने के लिए बॉबी ने 1 से 4 करोड़ रुपये फीस ली है। मीडिया रिपोर्ट ने इस बात का दावा किया है।
Credit: instagram
'आश्रम' वेब सीरीज में दर्शन कपूर ने पुलिस अफसर उजागर सिंह का किरदार निभाया है, जो बाबा निराला की काली करतूतों का पर्दाफाश करने में लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 15 से 25 लाख रुपये के बीच फीस ली है।
Credit: instagram
सीरीज में जितना प्रभावी रोल बॉबी देओल का है, उतना ही प्रभावशाली किरदार भोपा स्वामी का है। अपने इस रोल के लिए चंदन राय सान्याल ने 15 से 25 लाख रुपये तक फीस के रूप में चार्ज किए हैं।
Credit: instagram
वेब सीरीज में अदिति पोहनकर पहलवान पम्मी के रोल में हैं। इस सीरीज की बदौलत लोकप्रियता पाने वालीं अदाकारा अदिति पोहनकर ने 12 से 20 लाख रुपये तक फीस चार्ज की है।
Credit: instagram
इस सीरीज के तीसरे सीजन में ईशा गुप्ता भी सोनिया के रोल में नजर आई हैं। सोनिया की कातिल अदाओं से बाबा निराला दीवाना हो जाता है। इस रोल के लिए ईशा गुप्ता ने 25 लाख से 2 करोड़ तक की फीस ली है।
Credit: instagram
बॉलीवुड के उभरते अभिनेता तुषार पांडे भी आश्रम सीरीज का हिस्सा है। तुषार ने त्रिधा चौधरी (बबीता) के पति का किरदार निभाया है। तुषार ने इस सीरीज के लिए 25 से 35 लाख रुपये फीस ली है।
Credit: instagram
अनुप्रिया ने 'आश्रम' सीरीज में डॉक्टर का किरदार निभाया है, जो बाबा निराला के कारनामों का खुलासा करने की कोशिश करती नजर आती हैं। एक्ट्रेस ने सीरीज के लिए 8 से 15 लाख के बीच फीस ली है।
Credit: Instagram
प्रकाश झा की आश्रम-3 इस साल की मचअवेटेड सीरीज है। तीसरी किस्त 3 जून को रिलीज हो चुकी है। बॉबी देओल सहित सभी सितारों ने जबरदस्त काम किया है। हर तरफ सीरीज की तारीफ हो रही है।
Credit: facebook
Mx प्लेयर की वेब सीरीज एक बदनाम-आश्रम 3 ने इतिहास रच दिया है। महज 32 घण्टों में 100 मिलियन बार इसे देखा गया है। पहले दो सीजन को दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया, जिससे यह भारतीय ओटीटी पर सबसे अधिक देखी जाने वाली सीरीज बन गई।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स