होली पर केमिकल वाले रंग त्वचा, बालों और सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में कुदरती रंगों से होली खेलना बेहतर होगा।
Credit: Zoom
गुड़हल के फूल के पाउडर को आटे के साथ अच्छे से मिला दीजिए। इससे लाल रंग मिलेगा।
Credit: Istock
गीला लाल रंग बनाने के लिए हल्दी को पानी के साथ मिलाइए फिर उसमें नींबू का रस डाल दीजिए।
Credit: Istock
हल्दी को आटा, मैदा, मुल्तानी मिट्टी और टेलकम पाउडर के साथ मिलाकर पीला रंग बनाएं।
Credit: Zoom
10 बड़े प्याज को पानी में उबाल लीजिए। उबलने के बाद पानी नारंगी रंग में तब्दील हो जाएगा।
Credit: Istock
पालक, टमाटर, धनिया, पुदीने की पत्ती को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लीजिए।
Credit: Istock
3-4 चम्मच मेहंदी पाउडर को 2 लीटर पानी में भी मिलाकर गीला रंग बना सकते हैं।
Credit: Istock
नीला रंग बनाने के लिए सबसे पहले गुड़हल को धूप में सुखा लीजिए फिर उसे पीस लीजिए। पीसने के बाद आपको नीले रंग का प्राकृतिक पाउडर मिल जाएगा।
Credit: Istock
गीला नीला रंग चाहते हैं तो काले अंगूर में पानी मिलाकर अच्छी तरह से पीस दीजिए। काले अंगूर के पत्तों को उबालकर भी आप गीला नीला रंग बना सकते हैं।
Credit: Istock
अगर आप गीला गुलाबी रंग चाहते हैं तो अनार के दानों को पानी में मिला दीजिए।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स