Nov 20, 2020
क्या आपके बालों की ग्रोथ कम है? क्या आपके बाल रूखे और बेजान होकर झड़ रहे हैं? अगर हां, तो हम आपको बता रहे हैं ऐसे हिना पैक जिन्हें आप आसानी से घर में तैयार कर लगाएं और बालों की समस्या से मुक्ति पाएं।
Credit: iStock
यह हेयर पैक बालों को झड़ने से रोकता है। साथ ही बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाने में मदद करता है। इसके लिए आपको हिना में आमला पाउडर, मेथी पाउडर, अंडा और नींबू मिलाकर लगाना होगा।
Credit: iStock
मेहंदी में आमला, मेथी पाउडर व नींबू मिला लें। अंडे को अच्छी तरह फेटकर स्मूद पेस्ट बनाकर इसमें घोल लें। इसे बालों में लगाने से करीब 45 मिनट पहले तैयार करें और एक घंटे तक बालों में लगाएं।
Credit: iStock
अगर आपके बाल डैमेज हो गए हैं तो यह हेयर पैक आपके बहुत काम आएगा। जिसे आप आसानी से घर में तैयार कर सकते हैं जिससे आपको शाइनी और हेल्दी बाल मिलेंगे। बाल हेल्दी होंगे तो जल्दी बढ़ेंगे।
Credit: iStock
मेहंदी में दही और आमला पाउडर मिलाकर इसका स्मूद पेस्ट बना लें और 2 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे अच्छी तरह बालों में लगाएं। सूखने के बाद पानी से धो दें।
Credit: iStock
हिना और बनाना हेयर पैक से आपके बालों में शाइन तो आएगी ही, साथ ही स्प्लिट- एंड्स खत्म करने और बालों को कंडीशन करने में भी मदद करेगा। जिससे बाल हेल्दी होंगे और जल्दी बढ़ेंगे।
Credit: iStock
हिना को 2 घंटे पहले घोल कर रखें और इसमें एक केले को अच्छी तरह मैश कर मिक्स कर लें। इसे बालों में लगाएं और कुछ देर बाद हल्के गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो दें।
Credit: iStock
बालों की जड़ों में अक्सर गंदगी फंस जाती है जो आसानी से नहीं हटती, जिसके चलते हेयर फॉल बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए आप हिना और मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: iStock
हिना और मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक बनाने के लिए समान मात्रा में मेहंदी और मुल्तानी मिट्टी लें और इसका स्मूद पेस्ट बना लें। इसे बालों में लगाएं और तौलिया बांध लें। अगली सुबह शैंपू और हल्के गुनगुने पानी से धो लें। सर्दियों में इसके इस्तेमाल से बचें।
Credit: iStock
बालों की ग्रोथ अच्छी करने के साथ ही हिना से बालों का टूटना कम होता है और इनको अच्छा कलर भी मिलता है।
Credit: Zoom
Thanks For Reading!