कोरोना वायरस के चलते लोग सैलून जाना नजरअंदाज कर रहे हैं और घर में स्पा नहीं कर पाने की वजह से बाल रूखे और बेजान हो गए हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं घर पर आसानी से स्पा करने के तरीके।
केला बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है और बालों को हेल्दी रखने में मदद करता है। बालों को स्मूद व सिल्की बनाने के लिए आप केले का मास्क तैयार कर सकते हैं।
एक केले को अच्छी तरह मैश कर लें। अब इसमें ऑलिव ऑयल डालकर अच्छी तरह मिला लें। बालों में 10 मिनट स्टीम लेने के बाद इस हेयर मास्क को करीब 30 मिनट तक बालों में लगा रहने दें और फिर इसे नॉर्मल पानी से अच्छी तरह धो लें।
अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जो कि बालों के लिए बहुत अच्छा होता है और इनकी ग्रोथ में भी मदद करता है। ध्यान रहे कि एग मास्क को कभी गर्म पानी से ना धोएं।
अंडे में नारियल का तेल मिलाएं और इसका स्मूद पेस्ट बना लें। अब बालों में 10 मिनट तक स्टीम दें और इसके बाद इस मास्क को 20 मिनट के लिए बालों में लगाएं और फिर शैंपू से धो दें।
शहद बालों में नमी और पोषण को बनाए रखता है। इसे दूध के साथ मिक्स कर बालों में लगाने से और भी फायदा होता है। बालों के रूखेपन से परेशान हैं तो इसका मास्क बालों में जरूर लगाएं।
शहद में दूध को मिलाकर इसका स्मूद मास्क तैयार करें। अब चौड़े दातों की कंघी की मदद से बालों की जड़ों में इसे लगाएं और 15 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से बालों को धो लें।
स्ट्रॉबेरी में एंटीऑक्सीडेंट तत्व होते हैं जो बालों को झड़ने से रोकने में मदद करते हैं। अगर आपको हेयर फॉल की समस्या है तो आप यह हेयर स्पा ट्रीटमेंट ट्राई कर सकते हैं।
एक कप स्ट्रॉबेरी में एक अंडे का पीला हिस्सा और दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर मास्क तैयार कर लें। बालों को 10 मिनट तक स्टीम देने के बाद इस हेयर मास्क को 15 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद ठंडे पानी से बालों को धो लें।
हम यहां हेयर स्पा का आसान तरीका बता रहे हैं। इसके बाद आपको सैलून में महंगे हेयर स्पा की जरूरत नहीं रहेगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स