हल्दी पर त्वचा को लगाने से जहां त्वचा की कांति बढ़ती है वहीं इसके गुण दाग धब्बों और कील मुहांसों से भी छुटकारा दिलाते हैं।
हल्दी को त्वचा के लिए गुणकारी माना जाता है। हल्दी का फेशियल चेहरे की आभा बढ़ाता है और इस पर सुनहरी दमक लाता है।
दो चम्मच कच्चा दूध और चुटकी भर हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसमें रुई को भिगोकर चेहरा साफ करें।
1 चम्मच सूजी, थोड़ी सी हल्दी, शहद और कुछ बूंदे कच्चे दूध या गुलाब जल की मिलाकर पेस्ट बना लें। हल्के हाथ से स्क्रब करें और फिर चेहरे को हल्की स्टीम देकर धो लें।
घर पर जमाई हुई दही में थोड़ी हल्दी और बादाम या जैतून के तेल की मिलाएं। इन चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 5 से 7 मिनट तक हल्के हाथ से मसाज करें।
आधा चम्मच बेसन, थोड़ी हल्दी, शहद और जरा सा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगा दें। 15 मिनट के बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।
इस पूरी तरह नेचुरल फेशियल को आप 7 से 10 दिन के गैप पर कर सकते हैं।
इस फेशियल में प्रयोग होने वाली हल्दी को घर पर ही पीस कर तैयार करें।
हल्दी फेशियल करने के बाद तुरंत धूप में न निकलें। बेहतर होगा कि इसे आप शाम या रात के समय करें।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स