पनीर से कई टेस्टी डिशेज बनाई जाती हैं। स्नैक्स में पनीर टिक्का से लेकर मेन कोर्स के शाही पनीर, पालक पनीर तक - का स्वाद में कोई तोड़ नहीं है।
Credit: Shutterstock
स्वाद की बात तो ठीक है, लेकिन पनीर के साथ एक बड़ी चुनौती है कि इसको लंबे तक स्टोर करना मुश्किल होता है। मौसम कोई भी हो, ये बहुत जल्दी खटास पकड़ जाता है।
Credit: Shutterstock
हालांकि कुछ टिप्स की मदद से पनीर को लंबे समय तक ताजा रखा जा सकता है। आप सीखें इसी से जुड़े कुछ तरीके।
Credit: Shutterstock
पनीर को आप गीले सूती कपड़े में बांध कर रखें। इससे पनीर की ऊपर की परत सूखेगी नहीं और ना ही पीली पड़ेगी।
Credit: Shutterstock
अगर आपको पनीर थोड़ा लंबे समय तक स्टोर करना है तो इस कपड़े को हर चार घंटे बाद फिर से भिगोकर पनीर पर लपेट दें। इससे फ्रिज में रखने के बाद भी इसकी नमी कम नहीं होगी।
Credit: Shutterstock
पनीर को ताजा रखने के लिए कांच या स्टील के बर्तन में इसे पानी में भिगोकर भी रखा जा सकता है। ध्यान रखें कि ये पानी में ऊपर तक डूबा हो।
Credit: Shutterstock
हफ्ते या 10 दिन के लिए पनीर स्टोर करने के लिए इसे नमक वाले पानी में भिगो दें। हर दूसरे इस पानी को चेंज करें। इस्तेमाल से पहले पनीर को सादे पानी में भिगोएं।
Credit: Shutterstock
अगर स्टोर करने की वजह से पनीर में से महक आ रही हो तो इस्तेमाल से पहले इसे गर्म पानी में 10-15 मिनट तक भिगो दें।
Credit: Shutterstock
पनीर के टुकड़े काटकर फ्रीजर में रखें। बर्फ की तरह जम जाने पर जिप वाले बैग में डाल दें और फ्रीजर में स्टोर कर दें।
Credit: Zoom
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स