ठंड के मौसम में होंठ फटने की समस्या बहुत हो जाती है। ये मास्क होंठों को नमी देकर इनको फटने से रोकता है।
Credit: Istock
होंठों को नर्म व मुलायम बनाए रखने के लिए घर पर बनाया लिप मास्क लगाएं।
Credit: Istock
5 से 6 गुलाब के फूल की पत्तियां और एक चौथाई कप दूध
Credit: Istock
मिल्क लिप मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दूध रखें। अब दूध में गुलाब की पत्तियों को तोड़कर 2 से 3 घंटे के लिए छोड़ दें।
Credit: Istock
जब पत्तियां अच्छी तरह फूल जाएं, तो इनको पीस कर होंठों पर 20 मिनट लगा कर छोड़ दें।
Credit: Istock
जब ये मास्क सूख जाए तो साफ पानी से होंठों को धो लें।
Credit: Istock
दूध से होंठों को नमी मिलेगी और इनका कालापन दूर होगा।
Credit: Istock
गुलाब की पत्तियां होंठों से डेड स्किन हटाकर इनको गुलाबी रंगत देंगी।
Credit: Istock
मुलायम होंठों के लिए इस लिप मास्क को रोजाना या एक दिन छोड़ कर लगाया जा सकता है।
Credit: Zoom
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स