मेकअप करते समय फाउंडेशन बहुत जरूरी होता है, यह आपके चेहरे को नया लुक देता है।
फाउंडेशन हर अच्छे मेकअप का आधार होता है। इसे घर पर बनाएंगी तो बाहर के केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स से बचेंगी।
2 चम्मच स्टार्च पावडर, 1½ चम्मच दालचीनी पावडर और 1 चम्मच कोकोआ पावडर मिक्स करें। यह एक पावडर फाउंडेशन होगा।
1 चम्मच पिघला शिया बटर, 1 चम्मच एलोवेरा जैल, 1 चम्मच विच हैज़ल, 1/2 चम्मच दालचीनी पावडर और 1 चम्मच कोकोआ पावडर का पेस्ट बनाएं।
1 छोटा चम्मच पिसी हुई लौंग, 1 चम्मच पिसी अदरक, 1 चम्मच कार्नस्टार्च और 1 चम्मच दालचीनी पावडर मिक्स करें। इन्हें मॉइस्चराइजर के साथ मिलाकर लगाएं।
1 चम्मच ऑलिव ऑयल के साथ आरारोट पावडर और 1 चम्मच दालचीनी पावडर का पेस्ट बनाएं।
1 चम्मच बीवैक्स, विटामिन ई तेल, 1½ चम्मच दालचीनी पावडर या कोकोआ पावडर, 1 चम्मच आरारोट पावडर, 1 चम्मच ऑलिव ऑयल और 1 चम्मच चारकोल मिलाएं। इसका पेस्ट बनाकर यूज करें।
स्किन को अच्छी तरह मॉइश्चराइज करें। मॉइश्चराइजर को अब्जॉर्व होने के लिए कुछ समय दें।
फाउंडेशन को अपनी त्वचा के रंग के अनुसार चुनें। टेस्ट करने के लिए जॉ लाइन पर आजमाना बेस्ट है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स