सुष्मिता सेन वर्ष 1994 में मिस यूनिवर्स बनने वाली पहली भारतीय महिला हैं। महज 19 साल की उम्र में सुस्मिता ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।
मिस यूनिवर्स के खिताब के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन और सुष्मिता सेन दोनों ही भागीदार थे, लेकिन एक सवाल के जवाब ने वह ऐश पर बाजी मार गई।
सुष्मिता सेन का जन्म 19 नवंबर 1975 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में एक बंगाली बैद्या परिवार में हुआ था। सुष्मिता के पिता शूबेर सेन, पूर्व भारतीय वायुसेना विंग कमांडर रहे हैं।
सुष्मिता ने हिंदी सिनेमा में कदम वर्ष 1996 में फिल्म दस्तक से रखा था लेकिन उनकी पहली बड़ी हिट फिल्म बीवी नंबर 1 साबित हुई। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर, आइफा और स्टार स्क्रीन अवार्ड मिला।
सुष्मिता की हिट फिल्मों में मैं हूं ना, आंखें और मैंने प्यार क्यों किया जैसे नाम शामिल हैं। आर्या से सुष्मिता ने ओटीटी डेब्यू किया।
44 साल की सुष्मिता अभी तक अविवाहित हैं, हालांकि उनका नाम अब तक कई स्टार्स के साथ जोड़ा गया है। हालांकि कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने अपना रिलेशनशिप स्टेटस फैंस को बताया।
रोहमन शॉल के लिए सुष्मिता सेन का प्यार किसी से छिपा नहीं है। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर आती रहती हैं। रोहमन सुष्मिता से 15 साल छोटे हैं।
बिना शादी के सुष्मिता सेन ने दो बच्चियों को गोद लिया है और वह एक सिंगल प्राउड मदर हैं।
सुष्मिता मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री हैं, हालांकि साथ ही साथ वह तमिल और बांग्ला फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं।
हाल ही में सुष्मिता सेन ने वेबसीरीज आर्या से पर्दे पर वापसी की है। इन दिनों पर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स