साल 2002 में संजय दत्त अपनी पत्नी रिया पिल्लै से अलग हुए थे। इसके एक साल बाद साल 2003 में प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल में मान्यता एक आइटम नंबर करती दिखी थीं।
मान्यता और संजय दत्त की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और मान्यता ने फिल्में छोड़ने का मन बना लिया था।
मान्यता को एक फिल्म 'लवर्स लाइक अस' में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म के राइट्स संजय दत्त ने 20 लाख रुपए में खरीद लिए थे।
संजय दत्त और मान्यता दत्त में उम्र का लंबा फासला है। मान्यता, संजय से 21 साल छोटी हैं।
7 फरवरी 2008 को दोनों ने मीडिया और फैंस से दूर एक दूसरे संग शादी रचा ली। शादी के समय मान्यता दत्त 29 साल की थीं और संजय 50 साल के।
संजय दत्त की लाइफ में मान्यता की एंट्री को पहले उनकी बहनों ने नापसंद किया था लेकिन मान्यता अब पूरी फैमिली का दिल जीत चुकी हैं।
शादी से पहले मान्यता संजू के फिल्म के सेट पर उनके लिए खाना भिजवाती थी। मान्यता का ये प्यार देख संजू काफी इमोशनल हो गए।
संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में खुद ये एक्सेप्ट किया था कि उनकी जिंदगी में मान्यता की अहम जगह हैं और वो मेरी जिंदगी के हर छोटे-बड़े फैसले लेती हैं।
संजय दत्त ने कहा था कि मान्यता उनकी बेटर हॉफ नहीं बल्कि बेस्ट हाफ हैं। मैं जब भी अपनी जिंदगी में गिरता हूं या कमजोर पड़ता हूं तो मान्यता मुझे संभालती हैं।
मान्यता ने कहा था कि संजू बहुत भोले हैं, जिस वजह से लोग उनका फायदा उठा लेते हैं। लेकिन मैं संजू की लाइफ में बैरीकेड की तरह आई हूं और हर बुरी चीज को उनसे दूर रखती हूं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स