बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान और विवादों का पुराना नाता रहा है। उनकी बेबाकी कई बार उनको कंट्रोवर्सीज में लेकर आई है।
करीना ने फिल्म 'कहो न प्यार है' को रिजेक्ट किया था। इसके बाद इस फिल्म में लीड रोल अमीषा पटेल ने निभाया था। फिल्म हिट हुई तो एक इंटरव्यू में उन्होंने अमीषा को लेकर कई बातें कही थीं।
दीपिका पादुकोण और करीना के पति सैफ अली खान के बीच अच्छी बातचीत है। हालांकि फिल्म रामलीला को लेकर करीना ने दीपिका पर हमला बोला था।
'रामलीला' में लीला का रोल पहले करीना को ऑफर हुआ था लेकिन करीना ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। फिल्म जबरदस्त हिट हो गई तो वह दीपिका पर खूब गुस्साई थीं।
करीना और प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म 'एतराज' में साथ काम किया था। दोनों की एक्टिंग को दर्शकों ने खासा पसंद किया था लेकिन इस फिल्म के बाद से दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है।
करीना ने 'कॉफी विद करण' में प्रियंका का मजाक तक उड़ा दिया था। वहीं करीना और शाहिद कपूर का ब्रेकअप हो जाने के बाद प्रियंका का नाम शाहिद के साथ जुड़ने लगा था।
करीना और बिपाशा बसु ने एकसाथ फिल्म 'अजनबी' में काम किया था। दोनों की कैटफाइट इसी फिल्म के सेट पर ही हुई। बिपाशा ने करीना के आउटफिट्स को लेकर कुछ कह दिया था!
नाराज करीना ने बिपाशा पर कमेंट कर दिया था। इतना ही नहीं करीना ने जॉन अब्राहम को लेकर भी कुछ कमेंट किया था क्योंकि जॉन और बिपाशा उस दौरान एक दूसरे के बहुत खास थे।
ऐश्वर्या और करीना के बीच भी कुछ ठीकठाक नहीं है। दरअसल करीना की बहन करिश्मा की सगाई अभिषेक बच्चन के साथ हुई थी जो अब ऐश्वर्या राय के पति हैं।
करीना ने एक इंटरव्यू में यहां तक कह दिया था कि फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' उन्हें ऑफर की गई थी लेकिन उनकी उम्र कम होने की वजह से उन्हें फिल्म में नहीं लिया गया।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स