Jul 28, 2022
By: Kishor Joshiबुधवार को अर्पिता के बेलघरिया में एक अपार्टमेंट से नकदी बरामद की गयी और रातभर गिनती करने के बाद 27.90 करोड़ रुपये पाए गए। करीब 28 की नकदी को ईडी के अधिकारियों ने बंडल में पैक किया है।
Credit: Times-Now
अधिकारियों ने बताया कि कुल मिलाकर अभी तक 50 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गयी है जिसमें कल बरामद किए गए 27.9 करोड़ और पिछले हफ्ते जब्त किए है 21.9 करोड़ तथा 56 लाख विदेशी मुद्रा शामिल है।
Credit: Twitter
कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की अनुशंसा पर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में समूह ‘ग’ और ‘घ’ वर्ग के कर्मचारियों और शिक्षकों की भर्ती में हुई कथित अनियमितता की जांच कर रही है।
Credit: Instagram
अधिकारियों ने बताया कि कुल मिलाकर अभी तक 50 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गयी है जिसमें कल बरामद किए गए 27.9 करोड़ और पिछले हफ्ते जब्त किए है 21.9 करोड़ तथा 56 लाख विदेशी मुद्रा शामिल है।
Credit: Twitter
ईडी की पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने दावा किया कि पार्थ के आदमी ही यहां पैसे लाकर रखते थे या कभी-कभी मंत्री पार्थ चटर्जी खुद भी आते थे
Credit: Instagram
अर्पिता के घर से 4.31 करोड़ रुपये के सोने और आभूषण बरामद हुए हैं जिनमें 1 किलो की 3 सोने ईंटें, 500 ग्राम के 6 कंगन और अन्य सोने के आभूषण, एक सोने की पेन शामिल है। जांचकर्ता सोने के आभूषण की कीमत का पता लगा रहे हैं।
Credit: Twitter
जांच एजेंसी ने पांच दिन पहले दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में मुखर्जी के एक अन्य फ्लैट से आभूषण और विदेशी मुद्रा के अलावा 21 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की थी
Credit: Times-Now
ईडी अधिकारियों को बेलघरिया के रथतला इलाके में दो फ्लैट्स में घुसने के लिए दरवाजा तोड़ना पड़ा, क्योंकि उनकी चाभियां नहीं मिली थी।
Credit: Instagram
पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी, एक मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी हैं। वह कुछ बंगाली, उड़िया और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अर्पिता ने फिल्मों में जितने भी रोल किए उनमें से ज्यादातर साइड रोल थे।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स