Jun 17, 2022
By: Dimple Alawadhiनए आधार कार्ड के लिए एनरोल करना हो, या पुराने आधार में एड्रेस, नाम, जन्म तिथि, आदि जैसी जानकारी अपडेट करनी हो, ये सब करना बेहद आसान है।
Credit: BCCL
जनता की सुविधाओं के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा कई आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) खोले गए हैं।
Credit: iStock
आप फ्री में UIDAI द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्रों या रजिस्ट्रार द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्रों पर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
Credit: Twitter
घर बैठे अपॉइंटमेंट लेने के लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट पर My Aadhaar के तहत Book an Appointment पर क्लिक करें।
Credit: BCCL
यहां ड्रॉपडाउन से अपना शहर या स्थान चुनें और Proceed to book Appointment पर क्लिक करें।
Credit: Twitter
इसके बाद बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
Credit: Twitter
फिर New Aadhaar या Aadhaar update टैब में से किसी एक पर क्लिक करें और कैप्चा दर्ज करके जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
Credit: Twitter
ओटीपी दर्ज करने के बाद वेरिफाई पर क्लिक करें और पूछी गई जानकारी दर्ज करके भाषा चुनें।
Credit: Twitter
अंत में टाइम स्लॉट का चयन करें और Next पर क्लिक कर दें।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स