बालों में कलर जहां सफेद बालों को छिपाने के लिए करते हैं, वहीं अब अलग अलग स्टाइल के साथ नए लुक भी आजमाए जा रहे हैं।
अगर आप हेयर कलर का प्रयोग करते हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। जैसे कलर अच्छे ब्रैंड का चुनें और बताई गई सारी इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करें।
हेयर कलर कभी भी अपने बालों के नेचुरल रंग से ज्यादा गहरा या ज्यादा हल्का न लें। अगर एकदम अलग शेड आजमाना ही है तो सलून में जाएं।
बालों में कलर बिना धुले लगाएं। इससे बाल उलझेंगे भी नहीं और कलर लगाने में आसानी होगी।
कलर को बालों के कुछ हिस्से पर लगाकर देखें। अगर कुछ घंटों में कोई एलर्जी नहीं होती है तो पूरे बालों पर कलर लगाएं। दिक्कत होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
कलर को एक साथ सभी बालों पर लगाने की जगह थोड़े थोड़े हिस्से पर कलर लगाएं। इसकी शुरुआत माथे के पास से करें।
अगर आप चेहरे, कान के पास आदि पर कलर लगने से बचाना चाहते हैं तो कलर लगाने से पहले वहां नारियल तेल या फेस क्रीम लगा लें।
हेयर कलर करवाने के बाद 72 घंटे तक शैंपू नहीं करना चाहिए। ऐसे हेयर क्युटिकल को कलर को लॉक करने का पूरा समय मिल जाता है और कलर बालों पर लंबे समय तक टिकता है।
हर हफ्ते जल्दी-जल्दी शैंपू न करें। ज्यादा शैंपू करने से बालों का नेचुरल ऑयल खत्म होता है और साथ ही ये कलर को भी ज्यादा दिन टिकने नहीं देता।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स