काजल के लंबे समय तक टिके रहने के लिए जरूरी है कि वो अच्छी क्वालिटी का हो ताकि बारिश और पसीने में भी फैले नहीं।
Credit: Zoom
सुंदर आंखों के लिए काजल का इस्तेमाल करने से पहले आंखों के नीचे हल्का कंसीलर लगाएं। इससे काजल ज्यादा हाईलाइट होगा और खूबसूरत लगेगा।
Credit: iStock
अगर आप चाहती हैं कि काजल लंबे समय तक टिका रहे तो आईलाइनर लगाने के बाद काजल लगाएं, इससे यह लंबे समय तक टिका रहेगा।
Credit: iStock
अगर आप चाहती हैं कि काजल लंबे समय तक टिका रहे तो आखों के बाहरी कोनों को ड्राई रखें और पाउडर लगाएं।
Credit: Shutterstock
काजल लगाने के बाद वॉटर लाइन के बाहर कॉम्पैक्ट या ब्लैक आईशैडो लगाकर फिंगर से उसे इवन कर दें। इससे काजल फैलेगा नहीं और लंबे समय तक टिका रहेगा।
Credit: iStock
काजल को बाहर से अंदर की तरफ लगाने की कोशिश करें। इनर कॉर्नर्स के आखिर में काजल में थोड़ी जगह छोड़ें। साथ ही इनर कॉर्नर्स पर पतला काजल लगाएं।
Credit: Shutterstock
इनर आई मेकअप को नजरअंदाज करें बल्कि आउटर कॉर्नर पर मेकअप करें, ऐसा करने से आंखें बड़ी लगती हैं।
Credit: Shutterstock
काजल लगाते समय आखों का जरूर ध्यान रखें। अगर आपकी आंखें छोटी हैं तो हमेशा आंखों के एंड पर ही काजल लगाएं। वहीं अगर आपकी आंखें बड़ी हैं तो पूरी आंखों में काजल लगाएं।
Credit: Shutterstock
काजल लगाने के बाद यह जरूर ध्यान रखें कि आप बार- बार आखों को छुएं ना, ऐसा करने से आपका काजल तो फैलेगा ही साथ ही आपका चेहरा भी काला हो जाएगा।
Credit: Shutterstock
कई बार गर्मी और पसीने की वजह से काजल फैल जाता है ऐसे में जरूरी है कि आप टिशू पेपर से आंखों के पास साफ करते रहें। इससे काजल सेटल्ड रहेगा और अच्छा दिखेगा।
Credit: Shutterstock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स