Mar 19, 2021
गर्मियों में हीट और ह्यूमिडिटी के चलते त्वचा का ग्लो खत्म हो जाता है और चेहरा मुर्झाने लगता है। ऐसे में जरूरी है स्किन की केयर करना। जानें गर्मियों के स्किन केयर टिप्स।
Credit: iStock
गर्मियों में अच्छी स्किन के लिए इसे एक्सफोलिएट करना जरूरी है। इसके जरूरी है कि आप स्क्रब से डेड स्किन को हटाएं।
Credit: iStock
गर्मियों में बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें, ताकि त्वचा पर होने वाली टैनिंग से बचा जा सके।
Credit: iStock
यह जरूरी है कि आप दिन में कम से कम 8 ग्लास पानी पिएं। बाहर जाते समय अपने पास पानी की बोतल रखें। पानी शरीर से गंदगी बाहन निकालने में मदद करता है।
Credit: iStock
गर्मी में धूप और लू त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं ऐसे में जरूरी है कि आप शरीर पर लोशन जरूर लगाएं।
Credit: iStock
गर्मियों में स्किन केयर के लिए घरेलू उपाय जरूरी है। त्वचा पर टमाटर या नींबू का रस लगाएं, जो स्किन को फ्रेश रखने में मदद करेंगे। बता दें कि सेंसिटिव स्किन वाले लोग इसे चेक करने के बाद ही चेहरे पर इस्तेमाल करें।
Credit: iStock
गर्मियों में होंठ भी रूखे होकर फटने लगते हैं ऐसे में जरूरी है कि समय- समय पर अच्छी क्वालिटी की लिप बाम का इस्तेमाल करते रहें।
Credit: iStock
गर्मियों में कॉटन के या हल्के फैब्रिक के कपड़े पहनें ताकि गर्मी और पसीना आपको परेशान ना करें। टाइट कपड़ों से पसीना आने के चलते त्वचा पर रैशेज जैसी समस्या हो सकती है।
Credit: iStock
गर्मियों में हाथों का ध्यान रखने के लिए इन पर स्क्रब लगाएं। साथ ही सन स्क्रीन भी यूज करें।
Credit: Zoom
गर्मियों में तले- भुने खाने से परहेज करें और मौसमी फ्रूट्स खाएं। तरबूज और नारियल पानी जैसी चीजें गर्मी के मौसम में पानी की कमी को पूरा करने में मदद करती हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!