आजकल नाखूनों की सजावट पर हर महिला बहुत ध्यान देती है। ड्रेस से मैच करती हुई नेल पॉलिश लगाना और नेल आर्ट नाखूनों को नया लुक देता है। लेकिन ये नाखून तभी सुंदर दिखते हैं जब वो स्वस्थ हों।
Credit: istock
नाखूनों की सजावट के साथ-साथ उनकी देखभाल भी करनी बहुत जरूरी है। आज हम आपके साथ गर्मियों के मौसम में नाखूनों को स्वस्थ्य रखने के कुछ खास टिप्स शेयर कर रहे हैं।
Credit: istock
नाखून पतले हैं और जल्दी टूटते हैं तो मजबूती पर ध्यान दें। जिलेटिन पाउडर गरम पानी में डालें। इसमें नींबू का रस या थोड़ा सा दूध और गुलाब जल को मिलाकर नाखून डालकर रखें।
Credit: istock
रात को सोने से पहले नाखूनों पर ऑलिव ऑयल लगाकर सोने से नाखून जल्दी बढ़ते हैं। इसमें विटमिन ई कैप्सूल मिला लें। हफ्ते में 2 बार ऐसा जरूर करें।
Credit: istock
क्यूटिकल्स नाखूनों के दोनों ओर होते हैं जिसमें गंदगी जम जाती है। इसकी वजह से नाखून सड़ भी जाते हैं। समय समय पर क्यूटिकल्स को काटते रहें।
Credit: istock
नाखून को काटने के साथ-साथ उन्हें अंदर से भी साफ करना चाहिए। इसके लिए गर्म पानी ने साबुन डालकर हाथों को डुबोकर रखें। फिर स्क्रब करके हाथों की सफाई करें।
Credit: istock
हाथों को धोने के बाद या साबुन वाला काम करने के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे नाखून भी मजबूत रहेंगे।
Credit: Zoom
नाखूनों पर एक हफ्ते से ज्यादा नेल पॉलिश को न लगा रहने दें। नेल पॉलिश ज्यादा समय के लिए नाखून पर रहती हैं तो नाखूनों की सतह खराब हो जाती है।
Credit: istock
नेल पॉलिश नाखूनों को बदरंग और अस्वस्थ्य बना देते हैं। ऐसे में ख्याल रखें ही टाइम टू टाइम नेल पॉलिश क्लीन करना ना भूलें। ताकि आपको नाखून हेल्दी रहें।
Credit: istock
अगर आप अपने नाखूनों को चमकदार और स्वस्थ्य बनाए रखना चाहती हैं तो इसके लिए हमेशा नारियल के तेल से मसाज करती रहें।
Credit: istock
आपकी डाइट ही आपके नाखूनों की सही पहचान है। अगर आप अच्छे नाखून चाहते हैं तो यह सुनिश्चित जरूर करें कि डाइट में कैल्शियम की मात्रा सही होनी चाहिए।
Credit: istock
न्यूड कलर की नेल पॉलिश नाखूनों की सुंदरता बढ़ाता है। हल्के शेड्स की नेल पॉलिश यूज करने से नाखून लंबे दिखते हैं। स्किन टोन के अनुसार न्यूड नेल पॉलिश खरीदना बेहतर होता है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स