आप महंगे प्रोडक्ट खरीदने की बजाय कच्चे दूध का इस्तेमाल अपनी स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए कर सकते हैं। कच्चे दूध को स्किन पर लगाने के कई फायदे हैं।
Credit: istock
दूध में बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये विटामिन ए, डी, बायोटिन, प्रोटीन, पोटेशियम और कैल्शियम से भरपूर होता है। इसीलिए दूध त्वचा और बालों के लिए शानदार है।
Credit: istock
कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो डेड स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। इससे स्किन साफ होती है।
Credit: Zoom
रूखी त्वचा के लिए कच्चा दूध सबसे अच्छा नेचुरल क्लींजर है। कच्चे दूध में मौजूद विटामिन एक्सफोलिएटिंग और हाइड्रेटिंग एजेंट बनाते हैं जो त्वचा की अच्छी तरह से टोनिंग करता है।
Credit: istock
विटामिन ए से भरपूर, कच्चा दूध पिगमेंटेशन, मुंहासों और काले धब्बों के कारण होने वाले निशानों को दूर करने के लिए जाना जाता है। इसे फेस मास्क के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: istock
कच्चा दूध उम्र बढ़ने के शुरुआती लक्षणों को रोकता है। कच्चे दूध का विटामिन ए और बी उम्र बढ़ने के शुरुआती संकेतों जैसे झुर्रियों, फाइन लाइन्स से लड़ता है।
Credit: istock
कच्चा दूध त्वचा की चमक बढ़ाता है। कच्चे दूध से बना फेस मास्क त्वचा के कोलेजन को बढ़ाते हैं जो आगे चलकर त्वचा में नेचुरल ग्लो को प्रमोट करता है।
Credit: istock
कच्चा दूध क्लींजिंग और हल्दी ब्लीचिंग गुणों के लिए जानी जाती है। दोनों को एक साथ मिलाकर एक बेहतरीन स्किन ब्राइटनिंग पैक बनता है जो काले धब्बों और पैच को कम करता है।
Credit: istock
2 बड़े चम्मच कच्चा दूध और 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाकर स्किन पर लगाएं। ये त्वचा पर प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है। इस पैक को आप बालों पर भी लगा सकते हैं।
Credit: istock
चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से स्किन ऑयली नहीं होती है। जिसे पिंपल्स की परेशानी है वो इसमें थोड़ा-सा नमक मिलाकर चेहरे पर लगाएं। आपके मुंहासे भी कम हो जाएंगे।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स