गर्मियों में चेहरे की देखभाल ज्यादा करनी पड़ती है। धूल, सनबर्न और ऑयली स्किन से छुटकारा पाने में मुल्तानी मिट्टी कारगर है। दादी-नानी का मुल्तानी मिट्टी की सलाह देती हैं।
हेल्दी स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगा सकते हैं। इससे चेहरे पर निखार आता है और अतिरिक्त तेल भी हटता है।
ऑयली त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी से बेस्ट कुछ नहीं। इसके मैग्नीशियम क्लोराइड जैसे तत्व पिंपल्स और ब्लैक हेड्स की समस्या को दूर करते हैं।
इसमें मौजूद चूने की मात्रा ऑयल और गंदगी को हटाती है। त्वचा को मुलायम बनाने के साथ इसकी शीतलता मुंहासे से होने वाली सूजन में राहत देती है।
मुल्तानी मिट्टी स्किन को टाइट करने का भी काम करती है। जैसे झुर्रियों और फाइन लाइन की समस्या भी इससे दूर हो जाती है।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर बनाया फेस पैक ऑयली स्किन के लिए बेस्ट है। इससे अनमैनेजेबल त्वचा से छुटकारा पा सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का मास्क त्वचा के पीएच लेवल को संतुलित करता है। ये प्राकृतिक रूप से स्किन को ठंडा करता है और ऑयल रिड्यूज करता है।
एक छोटे कप में मुल्तानी मिट्टी लें और इसमें 2 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इसे तब तक मिलाएं जब तक स्मूद पेस्ट ना बन जाए।
इस फेस पैक को आप चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। पूरी तरह सूख जाने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।
फेस पैक बाहरी डेड स्किन को हटाता है। इससे आपको ऑयल फ्री और ग्लोइंग स्किन मिल सकती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स