कियारा आडवाणी ने अपने इनोसेंट और खूबसूरत लुक्स के फैंस का दिल जीता है।
कियारा आडवाणी अपनी स्किन के लिए प्रोडक्ट्स एक्सपर्ट की गाइडेंस में ही लेती हैं।
कियारा जब भी फेस वॉश करती हैं तो उसके बाद मॉइस्चारइजर जरूर लगाती हैं।
बाहर जाने से पहले कियारा हमेशा 15 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाती हैं।
हाइड्रेशन के लिए कियारा हर आधे घंटे में एक गिलास पानी पीती हैं। वह लिक्विड डाइट भी ज्यादा लेती हैं।
रात को सोने से पहले कियारा हमेशा मेकअप उतारती हैं।
कियारा के ब्यूटी सीक्रेट्स में बेसन का पैक भी शामिल है जिसमें वह शहद और नींबू भी लगाती हैं।
त्वचा को स्मूद और ग्लोइंग रखने के लिए कियारा दूध का इस्तेमाल करती हैं।
कियारा चेहरे पर लगातार शहद भी लगताी हैं। इससे त्वचा नर्म और दमकती रहती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स