बालों को हर महीने में एक बार ट्रिम जरूर करें। इससे बालों में स्पलिट एंड्स नहीं रहेंगे और वो जल्दी बढ़ेंगे।
Credit: iStock
बालों में बार बार कलर करने से वो रूखे और बेजान होते हैं साथ ही बाल टूटने लगते हैं। अगर आप लंबे बाल चाहती हैं तो उन्हें ज्यादा कलर ना करें।
Credit: iStock
बालों में स्कैल्प से एंड तक कंघी जरूर करें। इससे नैचुरल ऑयल बालों में अच्छी तरह फैलेगा और उनमें जरूरी मॉयश्चर बना रहेगा, इससे बाल हेल्दी रहेंगे और जल्दी बढ़ेंगे।
Credit: iStock
हेल्दी बालों के लिए आपकी डाइट बहुत जरूरी है। खाने में प्रोटीन, विटामिन ए, सी और ई जरूर लें जिससे बाल बढ़ने में मदद मिलती है।
Credit: iStock
बालों को बहुत ज्यादा हीट देने से बचें, क्योंकि इससे बाल डैमेज होते और उनकी ग्रोथ रुकती है।
Credit: iStock
हफ्ते में दो या तीन बार ही बालों में शैंपू करें। रोज शैंपू करने से रूखे और बेजान होते हैं और उनका नैचुरल मॉयश्चर खत्म होता है।
Credit: iStock
बालों को हमेशा कसकर नहीं बांधें। इससे जड़ों को हवा नहीं लगती। अगर आपने एक दिन टाइट बन बनाया है तो अगले दिन बालों को खुला छोड़ें। बाल कम टूटेंगे।
Credit: Zoom
हेल्दी बालों के लिए जरूरी है कि आप स्कैल्प मसाज करें। इसके लिए आप गुनगुने तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बाल जल्दी बढ़ेंगे।
Credit: iStock
सिल्क के तकिए पर सोना ना केवल आपकी त्वचा के लिए बल्कि बालों के लिए भी अच्छा होता है। इससे बाल उलझते और टूटते नहीं हैं।
Credit: iStock
जहां एक तरफ बालों में कंघी करना जरूरी है वहीं दूसरी तरफ यह ध्यान रखें कि गीले बालों में कंघी ना करें। क्योंकि गीले बाल ज्यादा झड़ते हैं।
Credit: iStock
बालों को धूप और धूल से बचाना बहुत जरूरी है। बाहर जाने से पहले बालों को स्कार्फ से कवर करें ताकि ये सुरक्षित रहें और डैमेज ना हों। बाल हेल्दी होंगे तो जल्दी बढ़ेंगे।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स