हिना खान ये रिश्ता क्या कहलाता है, बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी जैसे टीवी शोज का हिस्सा रही हैं।
हिना खान के फैन्स उनके लुक्स और अंदाज के दीवाने हैं।
हिना खान के फैन्स अक्सर उनके ब्यूटी सीक्रेट के बारे में जानना चाहते हैं। हिना ने एक इवेंट में इसका खुलासा किया था।
हिना हर सुबह अपना चेहरा गुलाब जल से धोती हैं। ये चेहरे को नमी देने के साथ उम्र के असर को भी कम करता है।
हिना खान की मानें तो त्वचा और बालों को संवारने में होम रेमेडीज बेस्ट रहती हैं। इनसे केमिकल से दूरी बनी रहती है जिससे साइड इफेक्ट नहीं होते।
त्वचा से डेड सेल हटाने के लिए हिना खान संतरे के छिलके का पाउडर और दूध का पेस्ट मिलाकर स्क्रब बनाती हैं।
ग्लोइंग त्वचा के लिए बॉडी से टॉक्सिन निकलने जरूरी हैं। इसलिए हिना दिन में 12 गिलास पानी पीने का टार्गेट रखती है।
दही से त्वचा को जरूरी पोषण और नमी मिलती है। हिना अलग अलग तरीकों से इसको भी फेस पर लगाती हैं।
त्वचा को साफ रखने के लिए हिना खान रोजाना टमाटर, हल्दी और चंदन पाउडर का फैस पैक बनाकर लगाती हैं।
हिना मेकअप तभी करती हैं, जब वो शूट कर रही होती हैं। नॉर्मल टाइम में वह त्वचा पर ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर लगाकर रखती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स