Nov 18, 2020
अगर आपको अपने हेयर टाइप का पता नहीं है तो नारियल के तेल का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है।
Credit: Instagram-amazighenoils
डैंड्रफ वाले हेयर्स के लिए बादाम का तेल उचित माना जाता है। इससे काफी फायदा होता है।
Credit: Istock
जिन लोगों के बाल रूखे व फ्रिजी हैं, उन्हें आर्गन ऑयल का प्रयोग करना चाहिए।
Credit: Istock
ऑयलिंग के बाद बालों को कस कर नहीं बांधना चाहिए। इससे बालों की जड़ें कमजोर होती हैं
Credit: Istock
ऑयलिंग से पहले बालों को कॉम्ब भी करना चाहिए अन्यथा मसाज करने के दौरान बाल ज्यादा उलझकर टूटने लगते हैं।
Credit: Zoom
हेयर ऑयलिंग करने से पहले तेल को हल्का गर्म करना चाहिए ताकि तेल स्कैल्प के भीतर तक पहुंचकर पर्याप्त पोषण दें।
Credit: Istock
बालों में तेल लगाने के कम से कम 3 घंटे बाद शैंपू करें।
Credit: Istock
बालों में तेल लगाने के बाद हल्के हाथों से 10 से 15 मिनट तक मसाज करें।
Credit: Istock
यदि आपके बाल बहुत कमजोर हैं तो रात को सोने से पहले बालों में तेल लगाने की आदत डालें।
Credit: Istock
हफ्ते में एक दिन बालों में तेल जरूर लगाएं। अगर आपके बाल ड्राई हैं तो हफ्ते में दो दिन ऑयल लगाएं।
Credit: Istock
Thanks For Reading!