प्रियंका अपने बालों पर दही, शहद और अंडे से बना हेयर मास्क लगाती हैं।
Credit: Twitter
अपने लंबे, घने बालों को मजबूती देने के लिए बिपाशा प्याज के रस इस्तेमाल करती हैं। ये बालों को स्ट्रॉन्ग बनाता है और गिरने से रोकता है।
Credit: Instagram
दीपिका अपने बालों को खूबसूरत रखने के लिए कोकोनट बेस्ड हेयर ऑयल से मसाज करती हैं
Credit: Zoom
जैकलिन फर्नांडिस अपने बालों को लंबे, खूबसूरत और चमकदार बनाए रखने के लिए उन्हें बियर से वॉश करती हैं।
Credit: Instagram
सोनम अपने बालों में महीने में दो बार स्वीट ऑल्मंड ऑयल, कोकोनट ऑयल और शिकाकाई को मिक्स कर मसाज करती हैं
Credit: Instagram
अपने बालों को मजबूत बनाए रखने के लिए आलिया हेयर स्टाइल टूल और प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं।
Credit: Zoom
ब्लेक लाइवली शैम्पू करने से पहले बालों में मेयोनेज क्रीम लगाती हैं। इससे बाल डैमेज होने से बचते हैं।
Credit: Facebook
नताली को बालों में मोरक्कन ऑयल से मसाज करना बेहद पसंद है। यह बालों की मजबूती बढ़ाता है और इनमें चमक लाता है। इसके प्रयोग से बाल सॉफ्ट होते हैं।
Credit: Twitter
मिरांडा अपने बालों को नेचुरल तरीके से सुखाने में विश्वास करती हैं जो बालों को गिरने से बचाता है।
Credit: Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स