घी खाना किसे नहीं पसंद। कमाल की बात ये है कि घी त्वचा से साथ बालों के लिए भी गुणकारी है। दादी-नानी के नुस्खों में घी का उपयोग बालों की कई परेशानियां दूर करने के लिए किया जाता था। जानें अचूक फायदे।
बालों को सुंदर और चमकदार बनाने के लिए रोजाना घी का सेवन करना फायदेमंद रहता है। देशी घी बालों को नई जान देता है साथ ही इससे जरूरी पोषण भी मिलता है।
अगर आपके बाल डल और डैमेज हो रहे हैं तो घी एकबार जरूर ट्राय करें। इसमें पाया जाने वाला हेल्दी फैटी एसिड स्कैल्प को पोषण देकर बालों को हाइड्रेट करता है, जिससे बाल सिल्की बनते हैं।
बालों में घी लगाने से ये मजबूत बनते हैं। घी को आप गर्म करें और फिर इसे अपनी उंगलियों से धीरे-धीरे जड़ों में मसाज करें। कुछ घंटों के बाद शैंपू से धो लें। इससे बालों की मजबूती बढ़ती है।
घी की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इससे आपके बाल घने और लंबे होते हैं। अगर आपके बालों की ग्रोथ धीमी है तो आप ये घी मालिश का नुस्खा जरूर ट्राय करें।
अगर आप डेंड्रफ से परेशान हैं तो इसमें भी घी कारगर है। घी में आप नींबू का रस मिलाकर बालों में हल्की मसाज करें। बाद में इसे शैंपू कर लें। इससे आपको तुरंत फायदा मिलेगा।
घी से आप अपने दो मुंहे बालों का भी इलाज कर सकते हैं। बस आपको अपने बालों की लेंथ और उसके एंड पर घी को अप्लाय करना होगा। 1 घंटे के बाद इसे धो लें।
पोषण की कमी के कारण बाल बेजान हो जाते हैं और हेयर फॉल की समस्या बेहद आम है। इससे छुटकारा पाने के लिए घी हल्का गर्म करके लगाएं। बाल गिरने की समस्या में काफी आराम मिलेगा।
बालों का सफेद होना आम बात है। इससे बचने के लिए हफ्ते में 1 बार घी से बालों की अच्छे से मसाज करें। घी में मौजूद विटामिन A, D, K और E बालों को वक्त से पहले सफेद होने से रोकेंगे।
घी बालों के लिए सबसे बेहतर कंडीशनर है। इसका फायदा देखकर आप खुश हो जाएंगे। केमिकल प्रोडक्ट्स से डैमेज हुए बालों की रिपेयरिंग के साथ घी बालों में फिर से जान डाल देता है।
बालों में घर का बना घी भी लगाया जा सकता है। ये बालों को मजबूत और मुलायम बनाता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स