खूबसूरती को निखारने के लिए कई तरह के फेशियल होते हैं जिनमें एक डायमंड फेशियल है। ये हर स्किन टाइप के लिए अच्छा है और ब्लैकहैड्स, एजिंग, एक्ने जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है।
इसके एंटी एजिंग गुण बढ़ती उम्र के निशानों को हटाने में मदद करते हैं। ऑक्सीजनेशन गुण को बढ़ाते हैं और मृत कोशिकाएं हटाते हैं।
डायमंड फेशियल की मसाज से स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। मसाज स्किन में कोलाजन को सक्रिय करता है इससे झुर्रियां नहीं पड़तीं।
चेहरा धूल और पर्यावरण प्रदूषण से नियमित जूझता है इससे छिद्र जाम हो जाते हैं। फेशियल छिद्रों से गंदगी और धूल को हटाकर स्किन डिटॉक्स करता है।
एक्ने, पिंपल और अन्य ब्रेकआउट को डायमंड फेशियल क्लीन करता है। वो रोम छिद्रों को बंद रखता है और ब्रेकआउट से बचाता है।
उम्र के साथ त्वचा ढीली होने लगती है। डायमंड फेशियल त्वचा में कोलेजन उत्पादन बढ़ाने में मदद करता है और स्किन टाइट करता है। ताकि आप यंग दिखें।
सबसे पहले चेहरे को गुलाब जल से टोनिंग करें। फिर डायमंड फेशियल किट में मौजूद क्लींजर लगाएं। लगाते वक्त लाइट प्रेशर से मसाज करें।
हरे पर स्क्रब को गर्दन से लगाना शुरू करें। एंटी क्लॉक वाइज उंगलियों को घुमाते हुए फॉर हेड तक आएं। हल्के हाथों से मसाज करें।
स्क्रब के बाद मसाज जेल का यूज करना है। 15 मिनट मसाज और फिर स्टीम ले तो अच्छा होगा। इससे पोर्स खुल जाएंगे और गंदगी साफ होगी।
जेल के बाद चेहरे की मसाज क्रीम से मसाज करें। 15 मिनट तक चेहरे और गर्दन की मसाज करनी है। क्रीम आपकी आंखों में न जाएं।
मसाज के बाद चेहरे पर डायमंड फेस पैक लगाएं। पैक को 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। फिर चेहरे को साफ कर लें।
डायमंड फेशियल में करीब एक घंटा लगता है। इससे स्किन टाइट होती है और यंग लुक मिलता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स