तब्बू का नाम उन एक्ट्रेस में शामिल है जिन पर उम्र का असर नहीं हुआ है।
तब्बू उम्र की हाफ सेंचुरी पार कर चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके चेहरे पर ऐज के साइन्स का अता-पता भी नजर नहीं आता है। बढ़ती उम्र और हॉर्मोनल चेंज के बावजूद तब्बू काफी जवां दिखती हैं।
तब्बू की स्किन 25 साल की लड़की की तरह लगती हैं। तब्बू अपनी जवां स्किन और फिट बॉडी के लिए जमकर मेहनत करती हैं। चलिए जानते हैं तब्बू की चमकदार स्किन का राज।
हर किसी को सुंदर दिखने के लिए दिनभर में 8-10 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए। तब्बू का कहना है कि पानी पीने से बॉडी के टॉक्सिन्स फ्लश आउट हो जाते हैं और त्वचा पर निखार आता है।
तब्बू अपने दिन की शुरुआत नींबू पानी से करती हैं। वो गर्म पानी में नींबू का रस या फिर शहद मिलाकर पानी पीती हैं। इससे स्किन ग्लो करती है और बॉडी भी फिट रहती हैं।
तब्बू को फेशियल या केमिकल बॉडी स्क्रब पसंद नहीं है। अदाकारा नहाने से पहले एक्सफोलिएटर के तौर पर समुद्री नमक और वैसलीन का इस्तेमाल करती हूं। ये टैन्ड त्वचा और काले धब्बों से छुटकारा दिलाता है।
तब्बू का मानना है कि ग्लोइंग स्किन के लिए नींद पूरी होना बहुत जरुरी हैं। तब्बू ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो टाइम पर खाना खाती हैं और 8 घंटे की पूरी नींद लेती हैं।
तब्बू अपने बालों का खास ख्याल रखने के लिए बालों में नारियल का तेल लगाती हैं। तब्बू बचपन से हॉट ऑयल मसाज कर रही है। वह कितनी भी बिजी क्यों न हो लेकिन हफ्ते में 2 बार नारियल तेल से हेयर मसाज जरूर करती हैं।
तब्बू ने शेयर किया था कि वह नियमित रूप से व्यायाम करती हैं और खासतौर से पॉजिटिव एटिट्यूड रखने के लिए लंबी वॉक और मेडिटेशन का सहारा लेती हैं। एक्ट्रेस को जब भी वक्त मिलता है वो वॉक पर निकल जाती हैं।
तब्बू रोज योग करती हैं। उनका मानना है कि योग करने से चेहरा चमकदार बना रहता हैं। योग करने से तनाव भी कम होता है। तब्बू इंटरनेट पर योग करते हुए कई फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
तब्बू हमेशा हेल्दी डाइट लेती हैं। वो फल, हरी सब्जियां खाती हैं और नारियल पानी पीती हैं। साथ ही तब्बू दही खाने की सलाह देती हैं क्योंकि इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं।
अभिनेत्री तब्बू का कहना है कि व्यक्ति की हेल्थ उसकी स्किन पर झलकती है, यानी जैसा स्वास्थ्य होगा, वैसी ही त्वचा नजर आएगी। इसलिए हर किसी को पहले हेल्थ पर ध्यान देना चाहिए।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स