रॉयल एनफील्ड की पहली वी-ट्विन बाइक जिसके साथ 297 सीसी इंजन लगाया गया था.
रॉयल एनफील्ड की पहली टू-स्ट्रोक मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन 1914 में शुरू हुआ. ये कंपनी की सबसे दमदार बाइक थी जिसके साथ 770 सीसी इंजन लगा था.
8 मॉडल्स लॉन्च करने के बाद 1924 में कंपनी ने स्पोर्ट्स मॉडल 351 पेश किया. इसके साथ 350 सीसी का इंजन लगाया गया था. कंपनी ने इस समय एक लेडीज मॉडल भी पेश किया था.
रॉयल एनफील्ड ने पहली बार 1928 में सेडल टैंक्स का इस्तेमाल किया और ये पहले निर्माताओं में एक थी जिसने अगले हिस्से में स्प्रिंग फोर्क्स दिए थे.
आज के जमाने में लेजेंड बुलेट मोटरसाइकिल का जन्म 1932 में हुआ था जिसे पहली बार लंदन के ओलंपिया मोटरसाइकिल शो में पेश किया गया.
500 CC Bullet की काया तब पलट गई जब मॉडल JF पेश किया गया. इसमें खड़ा इंजन और 4-वाल्व सिलेंडर हेड दिया गया था. ये दिखने में बहुत खूबसूरत हो चुकी थी.
इस बीच रॉयल एनफील्ड ने मिलिट्री मोटरसाइकिल, साइकिल, जनरेटर और एंटी-एयरक्राफ्ट गन भी बनाई क्यांकि उस दौरान द्वितीय विश्वयुद्ध चल रहा था.
रॉयल एनफील्ड ने तमाम फीचर्स के साथ जोरदार लुक वाली बुलेट 350 को फरवरी 1948 में पेश किया था. ये बाइक कई रेसों में शामिल हुई और उनमें से कई जीती भी.
इस साल मद्रास मोटर्स को इंडिया आर्मी की तरफ से 350 सीसी बुलेट की 500 यूनिट का ऑर्डर मिला. ये कंपनी के लिए भारत में बहुत बड़ी कामयाबी थी.
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स