मैक्लेरेन सुपरकार बनाने वाली कंपनी है जिसकी कारें भारत के साथ दुनियाभर में बहुत फेमस हैं.
मैक्लेरेन की नई जनरेशन में ये पहली हाइब्रिड सुपरकार है जो ट्विन टर्बो पावर और प्लगइन क्षमता से लैस है.
कार में लगा ट्विन टर्बो 3.0-लीटर वी6 इंजन कुल 671 बीएचपी ताकत और 720 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है.
इस कार के सिर्फ इलेक्ट्रिक पावर पर नजर डालें तो ये 94 बीएचपी और 225 एनएम है.
इसकी टॉप स्पीड 330 किमी/घंटा है और सिर्फ 3 सेकंड में ये 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.
दिखने में ये कार बहुत खूबसूरत है और इसे शानदार स्टाइल और डिजाइन में तैयार किया गया है.
मैक्लेरेन अर्तुरा के 2022 मॉडल का केबिन भी बहुत खूबसूरत है और यहां आपको लग्जरी का अंदाजा होता है.
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स