Oct 12, 2024

दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन, जिसके सामने फेल हो जाएं बड़े-बड़े होटल

Anurag Gupta

क्या है लग्जरी ट्रेन का नाम?

इस ट्रेन का नाम वेनिस सिम्पलॉन ओरिएंट-एक्सप्रेस है, जो सफर को बेहद खूबसूरत बनाती है।

Credit: iStock

कहां चलती हैं ट्रेन

दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन यूरोपीय देशों को जोड़ने का काम करती है। यह ट्रेन लंदन, पेरिस, वेनिस, बुडापेस्ट, एम्स्टर्डम और रोम जैसे शहर लेकर जाती है।

Credit: iStock

पृथ्वी की ओर आ रहा धूमकेतु

दिल हो जाएगा खुश

वेनिस सिम्पलॉन ओरिएंट-एक्सप्रेस में बैठकर यात्रियों को महल जैसे माहौल का अनुभव होता है। इसमें बार से लेकर मनोरंजन के तमाम साधन उपलब्ध हैं।

Credit: iStock

कब हुई थी शुरू?

ओरिएंट एक्सप्रेस को 1883 में हरी झंडी दिखाई गई जिसका प्रमुख उद्देश्य ब्रिटेन को यूरोपियन रेल नेटवर्क से लिंक करना था।

Credit: iStock

मस्क कर चुके हैं तारीफ

इस ट्रेन की तारीफ खुद एलन मस्क भी कर चुके हैं। इसका इंटीरियर काफी शानदार है।

Credit: iStock

डाइनिंग की सुविधा भी मौजूद

ओरिएंट एक्सप्रेस ट्रेन में फाइव स्टार डाइनिंग की सुविधा भी मौजूद है, जिसमें वाइन और लजीज व्यंजन परोसे जाते हैं।

Credit: iStock

सबसे महंगा सुइट उपलब्ध

दुनिया के सबसे महंगे लग्जरी सुइट के लिए मार्च 2025 से बुकिंग शुरू होगा जिसका किराया 80,000 यूरो यानी लगभग 74 लाख रुपये है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दुनिया का इकलौता देश, जहां आज तक नहीं जन्मा कोई बच्चा