Oct 12, 2024
इस ट्रेन का नाम वेनिस सिम्पलॉन ओरिएंट-एक्सप्रेस है, जो सफर को बेहद खूबसूरत बनाती है।
Credit: iStock
दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन यूरोपीय देशों को जोड़ने का काम करती है। यह ट्रेन लंदन, पेरिस, वेनिस, बुडापेस्ट, एम्स्टर्डम और रोम जैसे शहर लेकर जाती है।
Credit: iStock
वेनिस सिम्पलॉन ओरिएंट-एक्सप्रेस में बैठकर यात्रियों को महल जैसे माहौल का अनुभव होता है। इसमें बार से लेकर मनोरंजन के तमाम साधन उपलब्ध हैं।
Credit: iStock
ओरिएंट एक्सप्रेस को 1883 में हरी झंडी दिखाई गई जिसका प्रमुख उद्देश्य ब्रिटेन को यूरोपियन रेल नेटवर्क से लिंक करना था।
Credit: iStock
इस ट्रेन की तारीफ खुद एलन मस्क भी कर चुके हैं। इसका इंटीरियर काफी शानदार है।
Credit: iStock
ओरिएंट एक्सप्रेस ट्रेन में फाइव स्टार डाइनिंग की सुविधा भी मौजूद है, जिसमें वाइन और लजीज व्यंजन परोसे जाते हैं।
Credit: iStock
दुनिया के सबसे महंगे लग्जरी सुइट के लिए मार्च 2025 से बुकिंग शुरू होगा जिसका किराया 80,000 यूरो यानी लगभग 74 लाख रुपये है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More