Oct 4, 2024

कहां है 'स्वर्ग की आंख'? नहीं पता होगा जवाब

Anurag Gupta

क्या है स्वर्ग की आंख?

'स्वर्ग की आंख' और कुछ नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े रेडियो टेलीस्कोप को कहा जाता है।

Credit: copilot-AI-Images

क्या है टेलीस्कोप का नाम?

दुनिया के सबसे बड़े रेडियो टेलीस्कोप का नाम तियानआन है जिसका चीनी भाषा में मतलब 'स्वर्ग की आंख' होता है।

Credit: copilot-AI-Images

20 अरब किमी दूर भेजा गया सिग्नल

कहां स्थित है तियानआन?

विशालकाय तियानआन चीन के दक्षिण-पश्चिम प्रांत गुइझोउ के डाओडांग में स्थित है।

Credit: copilot-AI-Images

क्या सटीक है इस टेलीस्कोप की रीडिंग?

चीन का दावा है कि 'तियानआन' की दूसरे टेलीस्कोप की तुलना में ज्यादा एरिया को कवर करता है। साथ ही इसकी रीडिंग 3 से 5 गुना ज्यादा सटीक है।

Credit: copilot-AI-Images

दूसरी दुनिया के खुलेंगे रहस्य

वैज्ञानिक लगातार ब्रह्मांड की गहराइयों में झाकने की कोशिश करते रहते हैं। ऐसे में इस टेलीस्कोप की मदद से दूसरी दुनिया के रहस्यों से पर्दा उठाया जा सकता है।

Credit: copilot-AI-Images

रेडियो टेलीस्कोप की खासियत

'तियानआन' 36 फुट के 4500 तिकोने पैनल वाला टेलीस्कोप है जिसकी वजह से इसे एक डिश जैसा आकार मिला। इसमें 33 टन का रेटिना लगा हुआ है।

Credit: copilot-AI-Images

कितने साल में बना था टेलीस्कोप?

इस टेलीस्कोप को बनने में 5 साल का समय लगा था। चीन इसे दुनिया का सबसे संवेदन सील टेलीस्कोप बताता है।

Credit: copilot-AI-Images

Thanks For Reading!

Next: ये हैं दुनिया के 5 बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम, छू मंतर हो जाते हैं आसामनी खतरे