दुनिया की सबसे चौड़ी सड़क, जिसमें समा जाए 4 फुटबॉल का मैदान

शिशुपाल कुमार

Jan 29, 2024

भारत समेत दुनिया के लगभग सभी देशों में सड़कों का जाल बिछा है

Credit: pixabay

पश्चिमी देश अपनी बेहतर सड़क नेटवर्क के लिए जाने जाते हैं

Credit: pixabay

लेकिन दुनिया की सबसे चौड़ी सड़क अमेरिका या यूरोप में नहीं बल्कि ब्राजील में है

Credit: wikipedia

गिनीज़ व‌र्ल्ड रिकार्ड्स के अनुसार दुनिया की सबसे चौड़ी सड़क मॉन्यूमेंटल एक्सिस है

Credit: FFORFACTS2

जो ब्रासीलिया में म्यूनिसिपल प्लाजा से प्लाजा ऑफ द थ्री पॉवर्स तक 2.4 किमी लंबी है

Credit: APaulDunn

छह लेन वाला बुलेवार्ड अप्रैल 1960 में खोला गया था, तब से इसमें काफी विकास हुआ है

Credit: wikipedia

मॉन्यूमेंटल एक्सिस सड़क 250 मीटर यानि कि (820.2 फीट) चौड़ी है

Credit: GeogJHGS

ऐसे में अगर एक फुटबॉल का मैदान जिसकी चौड़ाई 45- 68 मीटर होती है

Credit: pixabay

तो इस सड़क पर 4 फुटबॉल के मैदान समा सकते हैं

Credit: FFORFACTS2

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का पहला IVF राइनो, मादा कोख में होगा ट्रांसफर

ऐसी और स्टोरीज देखें