Jan 29, 2023

दुनिया की सबसे धीमी ट्रेन, स्विट्जरलैंड की ग्लेशियर एक्सप्रेस

शिशुपाल कुमार

ग्लेशियर एक्सप्रेस की शुरुआत साल 1930 में हुई थी

Credit: glacier-express-facebook

शुरुआत में ये ट्रेन केवल गर्मियों के मौसम में चलती थी

Credit: glacier-express-facebook

पहले सिर्फ इसमें पैसेंजर डिब्बे लगे थे, बाद में सुधार हुआ

Credit: glacier-express-facebook

पहले बहुत कम लोग इसकी सवारी करते थे, बाद में स्लो ट्रेन का दर्जा मिलने के बाद इसमें वृद्धि हुई

Credit: glacier-express-facebook

ग्लेशियर एक्सप्रेस लगभग 290 किलोमीटर की दूरी को तय करने में 10 घंटे का समय लेती है

Credit: glacier-express-facebook

ग्लेशियर एक्सप्रेस स्विट्जरलैंड की ऊंची पहाड़ियों पर चलती है

Credit: glacier-express-facebook

यह ट्रेन रमार्ट और सेंट मॉर्रिट्ज स्टेशनों को जोड़ती है

Credit: glacier-express-facebook

ग्लेशियर एक्सप्रेस के रास्ते में 91 सुरंगें और 291 पुल आते हैं

Credit: glacier-express-facebook

यात्रा के दौरान यात्रियों की तबीयत सही रहे, इसके लिए उन्हें यहां खास तरह की वाइन दी जाती है

Credit: glacier-express-facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन है पठान, इन लोगों से है खास नाता

ऐसी और स्टोरीज देखें