Mar 17, 2024

चीन के इस एयरपोर्ट का रनवे है इतना लंबा कि वेटिकन सिटी को चार भागों में बांट दे

शिशुपाल कुमार

Credit: canva

सबसे ज्यादा एयरपोर्ट वाला राज्य

दुनिया का सबसे लंबा रनवे क़ामदो बांगडा हवाई अड्डा है, जो चीन के तिब्बत में स्थित है

Credit: wikipedia

क़ामदो बांगडा हवाई अड्डा के रनवे की लंबाई की 5500 मीटर है

Credit: canva

समुद्र तल से 14,219 फीट की ऊंचाई पर कामदो हवाई अड्डा पहले सबसे ऊंचा हवाई अड्डा था

Credit: canva

कामदो हवाई अड्डे के रनवे लंबा होने के कारण समुद्र तल से ऊंचाई ही है

Credit: canva

समुद्र तल से जितना ऊंचा एयरपोर्ट होगा, रनवे उतना ही लंबा रखना पडेगा

Credit: canva

क्योंकि यहां से हवाई जहाजों को टेकऑफ करने के लिए ज्यादा गति चाहिए होती है

Credit: canva

ज्यादा ऊंचाई के कारण ऑक्सीजन कम होता है, जिससे उड़ान के लिए लंबे रवने की जरूरत होती है

Credit: canva

इसका रनवे इतना लंबा है कि वेटिकन सिटी को 5 भागों में बांट दे, जिसकी लंबाई 1.05 KM है

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सबसे जल्दी सोते हैं इस देश के लोग, जान लें भारत की टाइमिंग

ऐसी और स्टोरीज देखें