Jan 29, 2024

दुनिया का पहला IVF राइनो, मादा कोख में होगा ट्रांसफर

प्रांजुल श्रीवास्तव

दुनिया में पहली बार IVF की मदद से दक्षिणी सफेद राइनो के भ्रूण को डेवलप किया गया है।

Credit: Freepik/iStock

भ्रूण को केन्या के ओल पेजेटा कंजर्वेंसी में एक मादा राइनो की कोश में ट्रांसफर किया गया था।

Credit: Freepik/iStock

सबसे अच्छी बात यह है कि यह भ्रूण 70 दिन का हो गया था।

Credit: Freepik/iStock

हालांकि, बैक्टीरियल इंफेक्शन से मादा राइनों की मौत हो गई।

Credit: Freepik/iStock

वैज्ञानिकों के पास अब इस तरह के 30 भ्रूण हैं।

Credit: Freepik/iStock

वैज्ञानिक अगले छह महीनों में इनमें से किसी एक को दूसरी मादा में ट्रांसफर करेंगे।

Credit: Freepik/iStock

बता दें, दुनिया में अब इस इस नस्ल की सिर्फ दो ही मादा राइनों बची हैं।

Credit: Freepik/iStock

इस तकनीक की मदद से लुप्त हो रही प्रजातियों को दोबारा जिंदगी मिलने की उम्मीद जगी है।

Credit: Freepik/iStock

Thanks For Reading!

Next: इन देशों में पानी तरह 'चाय' पी रहे लोग, भारत का नाम तो टॉप-25 में भी नहीं