इस ग्रह को कहा जाता है 'धरती की जुड़वां बहन' क्या 'धरती के भाई' को भी जानते हैं

Ravi Vaish

Oct 20, 2023

​सौरमंडल की दुनिया​

सौरमंडल की दुनिया काफी रहस्य और रोमांच से भरी है, कई रहस्य अभी भी अनसुलझे हैं

Credit: pixabay-and-freepik

​ग्रहों पर जीवन की तलाश​

वहीं किन्हीं खास ग्रहों पर जीवन की तलाश में भी वैज्ञानिक जुटे रहते हैं

Credit: pixabay-and-freepik

देखिए रिंग ऑफ फायर

​'धरती की जुड़वा बहन'​

'धरती की जुड़वा बहन' का जिक्र आपने भी सुना होगा आखिर ऐसा क्यों कहते हैं ये जानते हैं

Credit: pixabay-and-freepik

​शुक्र ग्रह यानी 'धरती की जुड़वा बहन'​

शुक्र ग्रह (Venus Planet) को धरती की जुड़वां बहन कहा जाता है, इसके पीछे कारण है

Credit: pixabay-and-freepik

​आकार और द्रव्यमान​

शुक्र ग्रह आकार और द्रव्यमान में पृथ्वी के समान है, इसलिए अक्सर इसे Twin Sister Of Earth भी कहा जाता है

Credit: pixabay-and-freepik

​शुक्र ग्रह की जलवायु​

शुक्र ग्रह का आकार और अनेक संरचनाएँ पृथ्वी के जैसे ही हैं पर शुक्र की जलवायु काफी भिन्न है

Credit: pixabay-and-freepik

​'भोर का तारा'​

शुक्र ग्रह को 'भोर का तारा' भी कहा जाता है वहीं इसे शाम का तारा भी कहते हैं

Credit: pixabay-and-freepik

​पृथ्वी की तुलना में बहुत गर्म​

शुक्र पृथ्वी की तुलना में बेहद गर्म हैं, घने बादल और सूर्य से निकटता इसे काफी गर्म ग्रह बनाते हैं

Credit: pixabay-and-freepik

​धरती का भाई कौन सा ग्रह?​

कुछ समानताओं के कारण हम मंगल ग्रह (Mars Planet) को 'पृथ्वी का भाई' कह सकते हैं

Credit: pixabay-and-freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की 'Love Story' है खास, कर चुके हैं 3 शादियां

ऐसी और स्टोरीज देखें