डेड-सी में लोग डूबते क्यों नहीं?

Amit Mandal

Sep 12, 2024

इस समुद्र में कोई नहीं डूबता

हम आपको ऐसे समुद्र के बारे में बता रहे हैं जहां कोई चाहकर भी नहीं डूब सकता। इस समुद्र में कोई भी अपने आप ही तैरने लगता है।

Credit: Unsplash

कहां है ये समुद्र

इस अनोखे और रहस्यमयी समुद्र का नाम है डेड सी और यह जॉर्डन और इजरायल के बीच मौजूद है।

Credit: Unsplash

चाहकर भी डूबेंगे नहीं

अगर आपको तैरना भी नहीं आता तो इस समुद्र में नहीं डूबेंगे, बस अपने आप तैरते रहेंगे।

Credit: Unsplash

पृथ्वी के सबसे निचले बिंदु पर

डेड सी समुद्र तल से करीब 1388 फीट नीचे है, और पृथ्वी के सबसे निचले बिंदु पर है।

Credit: Unsplash

पानी का बहाव नीचे से ऊपर की ओर

इस समुद्र का घनत्व इतना ज्यादा है कि इसमें पानी का बहाव नीचे से ऊपर की ओर आता है।

Credit: Unsplash

सतह पर तैरने लगेंगे

यही कारण है कि इसमें कोई भी इंसान डूबने की बजाय पानी की सतह पर तैरने लगता है।

Credit: Unsplash

बेहद खारा पानी

यह अपने बेहद खारे पानी के लिए जाना जाता है। इसी वजह से इसे डेड सी कहा जाता है।

Credit: Unsplash

जीव-जंतु जीवित नहीं रहते

खारे पानी की वजह से इसमें कोई भी जीव जीवित नहीं रह पाता, यहां तक की पेड़ पौधे भी इसमें जिंदा नहीं रह पाते। मछली भी इसमें जिंदा नहीं रहती।

Credit: Unsplash

पानी में कई मिनरल

इस समुद्र के पानी में पोटाश, ब्रोमाइड, जिंक, सल्फर, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे मिनिरल पाए जाते हैं।

Credit: Unsplash

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया की सबसे खतरनाक सबमरीन, सामने आने से डरता है दुश्मन

ऐसी और स्टोरीज देखें