Sep 12, 2024
हम आपको ऐसे समुद्र के बारे में बता रहे हैं जहां कोई चाहकर भी नहीं डूब सकता। इस समुद्र में कोई भी अपने आप ही तैरने लगता है।
Credit: Unsplash
इस अनोखे और रहस्यमयी समुद्र का नाम है डेड सी और यह जॉर्डन और इजरायल के बीच मौजूद है।
Credit: Unsplash
अगर आपको तैरना भी नहीं आता तो इस समुद्र में नहीं डूबेंगे, बस अपने आप तैरते रहेंगे।
Credit: Unsplash
डेड सी समुद्र तल से करीब 1388 फीट नीचे है, और पृथ्वी के सबसे निचले बिंदु पर है।
Credit: Unsplash
इस समुद्र का घनत्व इतना ज्यादा है कि इसमें पानी का बहाव नीचे से ऊपर की ओर आता है।
Credit: Unsplash
यही कारण है कि इसमें कोई भी इंसान डूबने की बजाय पानी की सतह पर तैरने लगता है।
Credit: Unsplash
यह अपने बेहद खारे पानी के लिए जाना जाता है। इसी वजह से इसे डेड सी कहा जाता है।
Credit: Unsplash
खारे पानी की वजह से इसमें कोई भी जीव जीवित नहीं रह पाता, यहां तक की पेड़ पौधे भी इसमें जिंदा नहीं रह पाते। मछली भी इसमें जिंदा नहीं रहती।
Credit: Unsplash
इस समुद्र के पानी में पोटाश, ब्रोमाइड, जिंक, सल्फर, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे मिनिरल पाए जाते हैं।
Credit: Unsplash
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स