रूपर्ट मर्डोग के बाद कौन संभालेगा मीडिया मुगल का साम्राज्य? ये हैं दावेदार

अभिषेक गुप्ता

Sep 25, 2023

रूपर्ट मर्डोक फॉक्स और न्यूज कॉर्प के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्ति की घोषणा कर चुके हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आइए, जानते हैं कि कौन मीडिया मुगल मर्डोक के साम्राज्य के लिए दावेदार हैं:

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

लैचलन मर्डोकः दूसरी पत्नी अन्ना के बेटे हैं। पिता के साथ लंबे समय से कारोबार देख रहे हैं।

Credit: iStock

पिता के बाद लैचलन न्यूज कॉर्प के चेयरमैन होंगे।साथ ही फॉक्स कॉर्प के सीईओ रहेंगे।

Credit: BCCL

जेम्स मर्डोकः लैचलन के छोटे भाई (सगे) जेम्स हैं। वह कंपनी में कई पद संभाल चुके हैं।

Credit: iStock

एलिजाबेथ मर्डोकः रूपर्ट की दूसरी वाइफ की सबसे बड़ी संतान एलिजाबेथ हैं।

Credit: BCCL

वह सालों से फैमिली बिजनेस में हैं, पर उन्हें नेतृत्व से जुड़ी भूमिकाएं न दी गईं।

Credit: iStock

प्रुडेंस मर्डोक मैकलियोडः वह रूपर्ट की पहली बीवी पैट्रीशिया की बेटी हैं।

Credit: BCCL

प्रुडेंस, मर्डोक की सबसे बड़ी संतान हैं। उन्हें फैमिली के काम में रुचि नहीं है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ग्रेस और क्लो मर्डोकः ये दोनों रूपर्ट की तीसरी पत्नी (चीनी मूल की) की बेटियां हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

दोनों बच्चियों के नाम पर अलग ट्रस्ट में बड़ी संख्या में नॉन वोटिंग शेयर हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया के इन शहरों पर हर वक्त है तीसरी आंख की नजर, भारत का ये शहर शामिल

ऐसी और स्टोरीज देखें