Oct 15, 2023
IQ में आंइस्टीन का भी बाप था ये आतंकी, इतनी डिग्रियां कि गिनते-गिनते थक जाओगे
प्रांजुल श्रीवास्तवदुनिया में सबसे बेहतरीन दिमाग वाले लोगोंं में अल्बर्ट आइंस्टीन का नाम जरूर लिया जाता है।
अल्बर्ट आइंस्टीन का IQ लेवल 160 था।
लेकिन हम यहां उस आतंकी की बात करेंगे जो आइंस्टीन से भी ज्यादा IQ रखता था।
इस आतंकी का नाम टेड कजिंस्की था, जिसे दुनिया Unabomber के नाम से जानती है।
टेड कजिंस्की जंगलों में रहकर बम बनाना था और हमलों को अंजाम देता था।
यह आतंकी इतना शातिर था कि FBI को इसे पकड़ने में 20 साल लग गए।
1942 में टेड कजिंस्की अमेरिका के शिकागो में पैदा हुआ था।
इसका IQ लेवल आइंस्टीन से भी ज्यादा 167 था।
कजिंस्की ने मिशिगन यूनिवर्सिटी से गणित में मास्टर्स और PhD हासिल की।
इसी साल अमेरिका की नॉर्थ कैरोलाइना जेल में 81 साल की उम्र में उसकी मौत हो गई।
Thanks For Reading!
Next: दुनिया के वो 5 देश जहां किंग कोबरा तो दूर, नहीं मिलता कोई भी सांप
Find out More