​ये है दुनिया का सबसे खुश इंसान, साइंटिस्ट भी नहीं खोज पाए उदासी

Shashank Shekhar Mishra

Feb 3, 2024

​काम का प्रेशर, चिंता और निराशा इंसान के जीवन का हिस्सा बन गई है।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें देश-दुनिया की ताजा खबरें

​ ऐसे में लोगों का उदास होना एक आम बात है।

Credit: Social-Media

​मैथ्यू रिकार्ड नाम के एक शख्स ने उदासी को मात देकर सिर्फ खुश रहना सीख लिया है।

Credit: Social-Media

​ मैथ्यू रिकार्ड

दुनिया का सबसे खुश आदमी कौन है? यदि आप इसे गूगल करते हैं, तो मैथ्यू रिकार्ड नाम सामने आता है।​

Credit: Social-Media

​मैथ्यू रिकार्ड, एक तिब्बती बौद्ध भिक्षु हैं जिन्हें दुनिया का सबसे खुश आदमी कहा जाता है।

Credit: Social-Media

​मैथ्यू रिकार्ड का जन्म 1946 में फ्रांस में हुआ था।

Credit: Social-Media

​मैथ्यू रिकार्ड

​​आणविक आनुवंशिकी में अपनी पीएचडी पूरी करने के बाद उन्होंने हिमालय में आध्यात्मिक खोज शुरू करने का फैसला किया।​

Credit: Social-Media

​वे पिछली बार 1991 में दुखी हुए थे। तब से लेकर आज तक वे दुखी नहीं हुए हैं।

Credit: Social-Media

​यूनाइटेड नेशंस

यूनाइटेड नेशंस ने भी 2016 की अपनी हैप्पीनेस रिपोर्ट में उन्हें दुनिया का सबसे खुश शख्स घोषित किया था।​

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: स्पेस स्टेशन में महिला अंतरिक्षयात्री कैसे धोती और सुखाती हैं बाल

ऐसी और स्टोरीज देखें