Aug 17, 2023

'पिंकी पीरनी' कहलाती हैं इमरान की बेगम बुशरा बीबी, पाल रखे हैं दो जिन्न!

अभिषेक गुप्ता

बुशरा बीबी पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की तीसरी पत्नी हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह आध्यात्मिकता और "सूफीवाद" के प्रति समर्पण के लिए जानी जाती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

पति खान भी पूर्व में बुशरा को अपना आध्यात्मिक नेता करार दे चुके हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उनका घर का नाम पिंकी है, जबकि असली नाम "बुशरा रियाज वट्टू" था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इमरान से निकाह के बाद उन्होंने नाम बदला। वह बुशरा बेगम भी कहलाती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वैसे, यह बुशरा की दूसरी शादी है और उनके पहले शौहर खावर फ़रीद मनिका थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

मनिका से बुशरा को पांच बच्चे हुए, जबकि इमरान से वह 2015 में मिली थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

साल 2018 में बुशरा-इमरान का निकाह हुआ था, पर वह हमेशा बुर्के में रहती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सार्वजनिक तौर पर उनके बुर्के से सिर्ख उनकी आंखें और अंगुलियां नजर आती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कहा जाता है कि "पिंकी पीरनी" ने दो जिन्न पाले हैं। वह उनसे काम कराती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

PM ऑफिस में एक हाउस स्टाफ का दावा था- बुशरा का अक्स आईने में नहीं दिखता।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यहां पति अपनी बीबी को बना देते हैं बदसूरत कहते हैं 'नजर लग जाएगी'

ऐसी और स्टोरीज देखें