Feb 17, 2024
विश्व का सबसे बड़ा डैम चीन में है, यह इतना बड़ा है कि इसे बनाने में 18 साल लग गए
Credit: canva
थ्री गोर्जेस डैम (Three Gorges Dam) 2.3 किमी लंबा, 115 मीटर चौड़ा और 185 मीटर ऊंचा है
Credit: canva
थ्री गोर्जेस डैम (Three Gorges Dam) 2.3 किमी लंबा, 115 मीटर चौड़ा और 185 मीटर ऊंचा है
Credit: canva
थ्री गोर्जेस डैम इतनी बिजली पैदा करता है कि कई छोटे देशों को उससे रोशन किया जा सकता है
Credit: canva
थ्री गोर्जेस डैम 22,400 मेगावाट बिजली उत्पन्न कर सकता है
Credit: canva
थ्री गोर्जेस डैम को बनाने में लगभग 4 लाख 63 हजार टन स्टील का इस्तेमाल हुआ है
Credit: canva
रिपोर्ट्स के मुताबिक थ्री गोर्जेस में इतना पानी जमा है कि इसने धरती की घूमने की गति को ही कम कर दिया है
Credit: canva
.पृथ्वी के घूमने की गति धीमी होने से एक दिन का समय 0.06 माइक्रोसेकंड्स बढ़ गया है
Credit: canva
कहा जाता है कि इस बांध की वजह से उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव भी अपनी-अपनी जगह से खिसक गए हैं
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स