दुनिया का सबसे बड़ा डैम, जिसके कारण धरती के घूमने की स्पीड हो गई कम

शिशुपाल कुमार

Feb 17, 2024

चीन में सबसे बड़ा डैम

विश्व का सबसे बड़ा डैम चीन में है, यह इतना बड़ा है कि इसे बनाने में 18 साल लग गए

Credit: canva

भारत में बुलेट ट्रेन

थ्री गोर्जेस डैम

थ्री गोर्जेस डैम (Three Gorges Dam) 2.3 किमी लंबा, 115 मीटर चौड़ा और 185 मीटर ऊंचा है

Credit: canva

सबसे बड़ा पनबिजली बांध

थ्री गोर्जेस डैम (Three Gorges Dam) 2.3 किमी लंबा, 115 मीटर चौड़ा और 185 मीटर ऊंचा है

Credit: canva

कई छोटे देश रोशन

थ्री गोर्जेस डैम इतनी बिजली पैदा करता है कि कई छोटे देशों को उससे रोशन किया जा सकता है

Credit: canva

22,400 मेगावाट बिजली

थ्री गोर्जेस डैम 22,400 मेगावाट बिजली उत्पन्न कर सकता है

Credit: canva

4 लाख 63 हजार टन स्टील

थ्री गोर्जेस डैम को बनाने में लगभग 4 लाख 63 हजार टन स्टील का इस्तेमाल हुआ है

Credit: canva

धरती की स्पीड घटी

रिपोर्ट्स के मुताबिक थ्री गोर्जेस में इतना पानी जमा है कि इसने धरती की घूमने की गति को ही कम कर दिया है

Credit: canva

कितनी घटी धरती की स्पीड

.पृथ्वी के घूमने की गति धीमी होने से एक दिन का समय 0.06 माइक्रोसेकंड्स बढ़ गया है

Credit: canva

उत्तरी-दक्षिणी ध्रुव खिसके

कहा जाता है कि इस बांध की वजह से उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव भी अपनी-अपनी जगह से खिसक गए हैं

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्यों फेमस बरमूडा ट्रायंगल, बड़े-बड़े जहाजों को भी यहां जाने से लगता है डर

ऐसी और स्टोरीज देखें