Jan 14, 2024
दुनिया के किस देश में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, भारत की रैंकिंग क्या?
प्रांजुल श्रीवास्तवएक अच्छी-खासी और मोटी सैलरी की चाहत हर किसी को होती है।
बेहतर सैलरी के लिए लोग कितनी नौकरियां बदलते हैं और ओवरटाइम भी करते हैं।
दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं, जो कर्मचारियों को सैलरी देने में दुनिया में टॉप पर हैं।
पहले नंबर पर स्विट्जरलैंड है, जहां औसत मासिक सैलरी 6298 डॉलर यानी 521894 रुपये है।
दूसरे पर लक्जमबर्ग है, यहां मासिक सैलरी 5122$ है, तो 4990$ के साथ सिंगापुर 3 नंबर पर है।
इसे सूची में अमेरिका चौथे नंबर पर है, जहां औसत मासिक सैलरी 4664 डॉलर है।
भारत इस सूची में 64वें नंबर पर है। यहां मासिक सैलरी 594 डॉलर यानी 49227 रुपये है।
पड़ोसी देश बांग्लादेश में लोगों की सैलरी 251 डॉलर और पाकिस्तान में यह 159 डॉलर है।
Thanks For Reading!
Next: दुनिया के इन 8 देशों में नहीं मिलता मैटरनिटी लीव, यहां जानें से पहले सोच लें...
Find out More