किस देश में घर-घर पहुंची बिजली? टॉप-10 में भारत का जलवा
Ayush Sinha
Oct 28, 2023
दुनिया की जनसंख्या के 90.4% तक बिजली पहुंच चुकी है। आगे देखें कौन सा देश किस नंबर पर है।
Credit: Freepik
US, UK, कनाडा, चीन, ब्राजील, जापान, क्यूबा, रूस 1 नंबर पर हैं। 100% लोगों तक बिजली पहुंची।
Credit: Freepik
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मेक्सिको है। इस देश की 99.4% जनसंख्या की बिजली तक पहुंच है।
Credit: Freepik
भारत इस मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर है। यहां 99 फीसदी जनसंख्या तक बिजली पहुंची है।
Credit: Freepik
बिजली की पहुंच के मामले में इंडोनेशिया चौथे स्थान पर है। यहां की 96.9% को ये लाभ मिलता है।
Credit: Freepik
नेपाल की 89.9 फीसदी लोगों तक बिजली की पहुंच है। ये देश इस लिस्ट में 5वें स्थान पर है।
Credit: Freepik
इस मामले में पाकिस्तान की हालत काफी खराब है। यहां 75.4% आबादी तक ही बिजली की पहुंच सकी है।
Credit: Freepik
केन्या की जनसंख्या के 71.4% हिस्से तक ही बिजली पहुंच सकी है। ये पाकिस्तान से भी नीचे है।
Credit: Freepik
लिस्ट में नाइजीरिया और भी नीचे है। इस देश की 55.4 फीसदी आबादी तक ही बिजली पहुंच सकी है।
Credit: Freepik
इथियोपिया के लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। यहां 51.1% लोगों तक ही बिजली पहुंची है।
Credit: Freepik
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: गाजा में युद्ध के बीच फ्रंटलाइन पर ईरान, क्या मचेगा वैश्विक कोहराम?
ऐसी और स्टोरीज देखें