May 11, 2024

ब्रह्मांड की सबसे गर्म जगह कहां है

Shishupal Kumar

Credit: canva

अनंत सिंह को किसने निकाला?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्रह्मांड की सबसे गर्म जगह कौन सी है

Credit: canva

ब्रह्मांड की गर्म जगह पृथ्वी से इतनी दूर है कि वहां आजतक कोई नहीं पहुंच पाया है

Credit: canva

और शायद भविष्य में भी शायद ही कोई पहुंच सके

Credit: canva

क्योंकि तापमान इतना ज्यादा है कि जबकुछ जल जाएगा

Credit: canva

अब तक, रिकॉर्ड पर ब्रह्मांड में सबसे गर्म स्थान क्वासर 3C273 है

Credit: wikipedia

जो पृथ्वी से लगभग 2.4 बिलियन प्रकाश वर्ष दूर एक सुपरमैसिव ब्लैक होल के पास है

Credit: wikipedia

यहां तापमान लगभग 10 ट्रिलियन केल्विन (लगभग 18 ट्रिलियन °F, या 10 ट्रिलियन °C) होता है

Credit: canva

मतलब यहां के तापमान में जीवन से संभव है नहीं और किसी इंसान का जाना भी असंभव है

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पृथ्वी की लम्बाई और चौड़ाई कितनी है?

ऐसी और स्टोरीज देखें