सौरमंडल की सबसे ठंडी जगह, जहां आजतक नहीं पहुंच सका है कोई
शिशुपाल कुमार
Dec 18, 2023
पृथ्वी पर भले ही सबसे ठंडी जगह ईस्ट अंटार्कटिका प्लेटू है, जहां -98 डिग्री तापमान रहता है
Credit: nasa
लेकिन सौरमंडल की बात करें तो यूरेनस यानि कि अरुण ग्रह हमारे सौर मंडल में सबसे ठंडी जगह है
Credit: pixabay
हमास का टॉप कमांडर
अरुण ग्रह के पास सौरमंडल में अब तक रिकॉर्ड किए गए सबसे ठंडे तापमान का रिकॉर्ड है
Credit: pixabay
यूरेनस ग्रह पर -224 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है
Credit: pixabay
मतलब पृथ्वी के सबसे कम तापमान वाली जगह से दोगुना से भी ज्यादा
Credit: pixabay
. व्यास के आधार पर यूरेनस सौरमंडल का तीसरा बड़ा और द्रव्यमान के आधार पर चौथा बड़ा ग्रह है
Credit: pixabay
अरुण को बिना दूरबीन के आंख से भी देखा जा सकता है
Credit: wikipedia
यही कारण है कि प्राचीन विद्वानों ने कभी भी इसे ग्रह का दर्जा नहीं दिया
Credit: pixabay
और इसे एक दूर टिमटिमाता तारा ही समझा, अरुण दूरबीन द्वारा पाए जाने वाला पहला ग्रह था
Credit: pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ये है 'दुनिया का सबसे छोटा एयरपोर्ट', प्लेन उतारने मे पायलटों को याद आ जाती है 'नानी'
ऐसी और स्टोरीज देखें