Jul 29, 2023

कहां है ग्वांतानामो बे जेल, जहां मौत की भीख मांगते हैं कैदी

शिशुपाल कुमार

क्यूबा स्थित ग्वांतनामो बे को दुनिया की सबसे खतरनाक जेल कहा जाता है

Credit: wikipedia

इस जेल में देश दुनिया के कुख्यात आतंकवादियों को कैद किया जाता है

Credit: wikipedia

यहां की सिक्योरिटी इतनी मजबूत रहती है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता

Credit: Pixabay

क्यूबाई द्वीप पर बनी इस जेल में कोई भी नियम-कायदा नहीं है

Credit: wikipedia

यहां ऐसे संदिग्धों को रखा जाता, जिनपर अल-कायदा से कनेक्शन का शक हो

Credit: pixabay

यहां इतना सख्त पहरा रहता है कि इसकी पूरी तस्वीर तक दुनिया के सामने नहीं आ सकी

Credit: wikipedia

केवल छूटे हुए कुछ लोगों से ही पता लग सका कि जेल कितनी भयावह है, या फिर वहां क्या होता है

Credit: wikipedia

कहा जाता है कि यहां कैदियों को जमकर टॉर्चर किया जाता है, कैदी मौत की भीख मांगने लगते हैं

Credit: wikipedia

किसी को महीनों तक तेज रोशनी वाली कमरे में रख दिया जाता है तो किसी को अंधेरे कमरे

Credit: wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ताजमहल के साथ ऐसे चुने गए दुनिया के 7 अनोखे अजूबे

ऐसी और स्टोरीज देखें