Nov 16, 2022

जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने PM मोदी को किया सलाम

रामानुज सिंह

जो बाइडन खुद पीएम मोदी से मिलने आए

जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी से मुलाकात की। उन्होंने पीएम मोदी को सलाम किया।

Credit: ANI

​जी-20 समिट के दौरान मिले जो बाइडन और पीएम मोदी

जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अपनी बैठक के दौरान मोदी और बाइडन ने रूस-यूक्रेन युद्ध और उसके प्रभावों के बारे में भी चर्चा की।

Credit: Twitter

वैश्विक एवं क्षेत्रीय घटनाक्रम पर हुई चर्चा

दोनों नेताओं ने अपनी बैठक के दौरान मौजूदा वैश्विक एवं क्षेत्रीय घटनाक्रम पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जोसेफ आर बाइडन ने बाली में जी-20 नेताओं की शिखर बैठक से इतर मुलाकात की।

Credit: Twitter

भारत-अमेरिका ने की रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा

दोनों नेताओं ने उभरती प्रौद्योगिकियों, एडवांस्ड कंप्यूटिंग, कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे भविष्योन्मुखी क्षेत्रों में प्रगाढ़ होते सहयोग सहित भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की।

Credit: Twitter

निरंतर सहयोग के लिए बाइडेन ने कहा शुक्रिया

विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में निरंतर सहयोग करने के लिए राष्ट्रपति बाइडन का शुक्रिया अदा किया।

Credit: Twitter

दोनों नेता ने एक-दूसरे से किया ये वादा

जो बाइडेन ने विश्वास जताया कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान दोनों देश करीबी समन्वय जारी रखेंगे। बाइडन के साथ अपनी बैठक में, मोदी ने भी विश्वास व्यक्त किया कि दोनों पक्ष भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान घनिष्ठ समन्वय बनाए रखेंगे।

Credit: Twitter

अब जी-20 की अध्यक्षता करेगा भारत

पीएम मोदी ने कहा कि भारत जी-20 की अपनी अध्यक्षता के दौरान अन्य विकासशील देशों को आवाज देगा। बाली शिखर सम्मेलन के बाद भारत जी-20 की अध्यक्षता करेगा।

Credit: Twitter

​मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री भी थे मौजूद

मोदी और बाइडन के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है, जब कुछ ही दिन पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन के साथ कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह में आसियान शिखर बैठक से इतर मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों, रूस-यूक्रेन युद्ध, ऊर्जा, जी-20 तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिति पर चर्चा की थी।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: दुनिया की आबादी के बारे में जानें रोचक बातें